होम आइसोलेशन के प्रोटोकाल का पूर्णतः करें पालन : कलेक्टर
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. ग्रामीणों की शिकायत को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी के दिशानिर्देश पर जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में निवासरत ऐसे व्यक्ति जो दूसरे राज्यों के प्रवास से वापस आये हैं और ऐहतियात के रूप में होम आइसोलेशन का पालन नहीं कर रहे हैं, को क्वारनटाईन केंद्रों में रखा जा रहा है। शासन के दिशानिर्देशों के अनुरूप गांव में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। प्रशासनिक अमले द्वारा समझाइश देने के बाद भी ग्रामवासियों द्वारा अनेक ऐसे ग्रामीणों की शिकायत की जा रही है जो होम आइसोलेशन के नियमों का पालन नही कर रहे हैं और घरों से बाहर निकलकर ग्रामवासियों के स्वास्थ्य को खतरे में डाल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग तथा ग्रामवासियों द्वारा बारबार हिदायत और समझाइश देने के बावजूद ऐसे ग्रामीण होम आइसोलेशन के प्रोटोकाल का पालन नही कर गली मोहल्ले में लापरवाहीपूर्वक विचरण कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत स्वास्थ्य मितानिन और सचिव तथा ग्रामीण जनप्रतिनिधियो की समझाइश को नही मानने तथा एफ आई आर की कार्यवाही के उपरांत भी कोरोना संक्रमण के होम आइसोलेशन के नियमो को नही मानने के कारण संबंधितों को क्वारनटाईन सेंटर में रखा जा रहा है। क्वारनटाईन केंद्रों में होम आइसोलेशन के प्रोटोकाल का पूर्णतः पालन किया जा सकेगा। ऐसे केंद्रों में चिकित्सकों की टीम भी उपलब्ध रहेगी जो उनका नियमित पर्यवेक्षण करेगी। ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए ग्रामवासियों के सहयोग से ही ऐसे लोगों को तात्कालिक रूप से क्वारनटाईन केंद्रों में रखा जा रहा है, जहां उन्हें होम आइसोलेशन के प्रोटोकाल का पालन करते हुए निर्धारित अवधि तक आब्जर्वेशन की स्थिति में रखा जाएगा। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि जिले के विभिन्न गांवों में दूसरे राज्यों से वापस आये व्यक्तियों द्वारा निर्धारित अवधि तक होम आइसोलेशन के प्रोटोकाल का पालन किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले के बाहर से लौटे जो लोग होम आइसलेशन में हैं, उनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करें । उन्होंने कहा कि सर्दी, खांसी से प्रभावित ऐसे लोगों पर विशेष गंभीरता से नजर रखी जाये। कलेक्टर ने ग्रामीणों को समझाइश दी है कि होम आइसोलेशन के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
होम आइसोलेशन संबंधी शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश : कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी के दिशानिर्देश पर होम आइसोलेशन के निर्देश को नहीं मानने पर 2 लोगों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराया गया है। होम आइसोलेशन में असहयोग करने पर मरवाही थानाक्षेत्र के ग्राम तेंदूमूड़ा निवासी सुशील कुमार सोनवानी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया गया है। एफ आई आर में उल्लेखित है कि वर्तमान में देश व विश्व मे कोरोना वायरस फैला हुआ है। राज्य शासन द्वारा एपिडेमिक डिसीज एक्ट अंतर्गत नागरिकों को इस वायरसजनित रोग से बचाव के निर्देश जारी किये गए हैं जिसके तहत लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाके में नहीं जाने, संक्रमण के प्रभाव से प्रभावित होने की संभावना होने पर भीड़ एकत्रित न करने, होम आइसोलेशन में रहने, व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। मरवाही थाना क्षेत्र के ग्राम तेंदूमूड़ा निवासी सुशील कुमार सोनवानी, जो कुछ दिन पूर्व 17 मार्च को हैदराबाद से यात्रा कर ग्राम तेन्दूमूड़ा वापस आया है, के सम्बंध में सूचना प्राप्त होने पर निगरानी दल द्वारा उसे होम आइसोलेशन के निर्देश दिए गए। होम आइसोलेशन के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए मोहल्ले और चैक में घूमते पाए जाने, समझाने पर अभद्र व्यवहार करने पर सुशील कुमार सोनवानी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया गया है। इसी प्रकार आजाद चैक पेंड्रा निवासी सचिन केशरवानी जो दिल्ली में किसी निजी कंपनी में कार्य कर रहा था, 18 मार्च को आजाद चैक पेंड्रा स्थित अपने निवास स्थान आया, जिसकी सूचना चिकित्सा दल पेंड्रा को प्राप्त होने पर होम आइसलेशन में रखा गया। होम आइसोलेशन विशेष निगरानी की सूचना उसके घर के मुख्य द्वार पर उसकी सहमति से लगाया गया, जिसके बाद भी सचिन केशरवानी द्वारा चिकित्सकीय दल की हिदायत को न मानते हुए अपने घर के बाहर मोहल्ले में घूमते हुए पाए जाने पर इंडियन पेनल कोड सेक्शन 188 के तहत एफ आई आर दर्ज किया गया है। कलेक्टर ने कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु शासन द्वारा होम आइसोलेशन के संबंध में दिए गए दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।