May 19, 2024

कफ सिरप के कारोबार में लिप्त महिला सहित चार गिरफ्तार

 बिलासपुर.  पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह  द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एवं जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने  “निजात” अभियान के तहत् कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, प्रतिबंधित कफ सिरफ की बिक्री करने वालों की धरपकड़ हेत एसीसीयू के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया गया । इस दौरान तोरवा थाना  टीम को सूचना मिली कि एक महिला एवं तीन व्यक्ति शोभा विहार के पास सांस्कृतिक मंच एवं योगा केन्द्र के सामने अवैध रूप से प्रतिबंधित कफ सिरफ रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है कि सूचना पर सूचनास्थल पहुंचकर घेराबंदी उक्त व्यक्तियो को पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. श्रीमती स्नेहा गोयल पति राम गोयल उम्र 23 साल साकिन हेमूनगर शोभा विहार थाना तोरवा बिलासपुर छ.ग. 2. पुष्पेन्द्र निर्मलकर पिता ओमप्रकाश निर्मलकर उम्र 27 साल साकिन ग्राम जर्वे थाना नगरदा जिला सक्ती छ.ग. 3. अमर जांगडे पिता संतोष जांगडे उम्र 24 साल साकिन जवे थाना नगरदा जिला सक्ती छ.ग. 4. देवा रजक पिता धरम लाल रजक उम्र 28 साल साकिन तोरवा दाउबाबा मंदिर के पास थाना तोरवा बिलासपुर छ.ग. बताया जिसके कब्जे से 145 नग कोप फ्री कफ सिरफ एवं 30 नग मेक्सकफ कफ सिरफ और अर्टिगा कार जप्त किया गया है आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही कर गिरफतार किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर सउनि भरत लाल राठौर, आर. प्रमोद चौहान लक्ष्मी कश्यप, अशोक चंद्राकर, म. आर. इफरानी एवं एसीसीयू स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सीएम भूपेश ने दी पोरा पर्व की बधाई, सह परिवार पूजा में हुए शामिल
Next post कर्ज भुगतान के 30 दिन तक बैंक को लौटाने होंगे दस्तावेज
error: Content is protected !!