फ़ूड सप्लाई सेंटर 8 जोन के लिए 8 मोबाइल नंबर जारी, संबंधित जोन के निवासी राशन प्राप्त करने लगा सकेंगे कॉल


बिलासपुर. निगम प्रशासन द्वारा जरूरतमंद लोगों को फूड सप्लाई सेंटर से राशन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए जोन वाइज मोबाइल नंबर जारी किया गया है। अब शहर के संबंधित जोन के जरूरतमंद लोग इन्ही नम्बर पर काल कर राशन सामग्री प्राप्त कर सकते  हैं।
महापौर श्री रामशरण यादव, सभापति श्री शेख नजीरुद्दीन और निगम कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय के निर्देशन और मार्गदर्शन में निगम प्रशासन द्वारा राशन सामग्री उपलब्ध कराने फूड सप्लाई सेंटर शुरू किया गया है। रोज कमाने खाने, रोजी मजदूरी करने वाले और असहाय जरूरतमंद लोग जो लॉक डाउन के कारण अपने भोजन सामग्री नहीं जुटा पा रहें हैं। ऐसे लोगों को अब तक निर्बाध रूप से फ़ूड सप्लाई सेंटर से राशन सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें सुबह 9 से रात 12 बजे तक के लिए सभी 8 जोन के लिए एक लैंड लाइन नम्बर और 2 मोबाइल  नम्बर जारी किये गये थे, लेकिन इन नम्बरों पर लगतार काल आने की वजह से काल हमेशा व्यस्त रहने की शिकायत भी मिल रही थी, जिसके बाद जोन 1,27 और 8 क लिए अलग से मोबाइल नंबर जारी किया गया था, जिस पर महापौर श्री रामशरण यादव, सभापति श्री शेख नजीरुद्दीन के निर्देश पर निगम कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय ने सभी 8 जोन के लिए अलग-अलग मोबाइल नम्बर जारी करने के आदेश दिए हैं। अब जरूरतमंद लोग जोन अनुसार जारी किए गए नम्बर पर काल कर राशन सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। इसमें जोन क्रमांक 1 वार्ड नम्बर 1 से 4 व 13 और 14 के निवासी मोबाइल नम्बर 9589240923 पर राशन सामग्री के लिए काल कर सकते हैं। इसी तरह जोन क्रमांक 2 वार्ड नम्बर 2 से 5 और 12 में रह रहे लोग मोबाइल नंबर 9752944591, जोन क्रमांक 03 वार्ड नम्बर 15 से 22 के निवासी 99819 97734, जोन 04 वार्ड नंबर 23 से 29 के लिए 70241 08219, जोन क्रमांक 05 वार्ड नम्बर 30 से 37 के लिए 9755357082, जोन क्रमांक 07 वार्ड नम्बर 47 से 58 के निवासी मोबाइल नम्बर 9755157389 और जोन क्रमांक 08 वार्ड नम्बर 59 से 68 के निवासी मोबाइल नम्बर 9981950282 पर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक राशन सामग्री प्राप्त करने के लिए काल कर सकते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!