समता कॉलोनी मर्डर केस में फरार 1 आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. गवाह तथा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया l नाम आरोपी 1- सज्जाद अली उर्फ राजा पिता मकबूल अली उम्र 23 वर्ष निवासी तालापारा तैयबा चौक l विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मोहम्मद शाकिब निवासी तैयबा चौक तालापारा ने थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25-02-2022 को वह अपने दोस्तों के साथ समता कॉलोनी स्थित गार्डन में बैठा हुआ था दोपहर करीबन 3:00 से 4:00 के बीच में घटना का मुख्य आरोपी अपने अन्य दोस्तों के साथ आया और पार्क में बैठे उसके दोस्त नवीन महादेवा और उदय चक्रधारी के साथ पुरानी बात को लेकर मारपीट करने लगे उसी दौरान घटना के मुख्य नाबालिग आरोपी ने अपने पास रखे चाकू से नवीन महादेवा के पेट में हमला कर हत्या कर दिया तथा उसके दोस्त उदय चक्रधारी को भी चाकू से हमला किया जो गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया कि सूचना पर तत्काल आरोपियों के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा आरोपियों की धर पकड़ की गई जिसमें अलग-अलग स्थानों से कुल 9 नाबालिग को पकड़ा गया सभी के विरुद्ध अपराध घटित करना पाए जाने से सभी को विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया इसी तारतम्य में आज तकनीकी साक्ष्य के आधार पर एक अन्य आरोपी को पकड़ा गया पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपराध घटित करना स्वीकार किया तथा घटना के बाद अपना मोबाइल बंद कर फरार हो गया था जिसे आज कवर्धा के ग्राम पांडातराई के पास से पकड़ा गया आरोपी से पूछताछ पर तथा आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । प्रकरण में विवेचना जारी है तथा संकलित तथ्यों के आधार पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जारी रहेगी।