
गुरु घासीदास के जन्मोत्सव के उपलक्ष में पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुखमंत्री विष्णुदेव साय को आमंत्रित करने हेतु पहल के लिए प्रतिनिधि मंडल स्थानीय विधायकों से की मुलाकात
बिलासपुर. नगर निगम क्षेत्र के निम्न लिखित एरिया में निर्मित कालोनियां जैसे राजकिशोर नगर की सभी कालोनियां मोपका परिक्षेत्र की सभी कालोनियां कुटीपारा, रेलवे परिक्षेत्र , देवरीखुर्द, लिंगियाडीह ,चिंगराज पारा ,चिल्हाटी, अशोक नगर देवनंदन नगर गीतांजलि सिटी आदि के निवासी जो बाबा गुरु घासीदास के अनुयायी हैं सभी सपरिवार एक जगह मोपका स्थित निर्माणाधीन आंबेडकर मांगलिक भवन परिसर में एकत्र होकर परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास के जन्मोत्सव के उपलक्ष में पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन करने जा रहे हैं इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है इसी तारतम्य में गुरु घासीदास वेलफेयर सोसायटी बिलासपुर के प्रतिनिधिमंडल द्वारा बेलतरा विधायक मान श्री सुशांत शुक्ला ,बिलासपुर विधायक मान अमर अग्रवाल एवं बिल्हा विधायक मान धरम लाल कौशिक जी से भेंट कर माननीय मुख्यमंत्री जी को उक्त कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि बनाने के लिये पहल करने के लिये अनुरोध किया चूँकि मोपका क्षेत्र बेलतरा विधानसभा में आता है इस कारण प्रतिनिधि मंडल ने सर्व प्रथम बेलतरा विधायक माननीय सुशांत शुक्ला जी से सौजन्य भेंट कर माननीय विधायक महोदय से कुछ जरुरी मुद्दों पर भी खुल के चर्चा की जिसमें माननीय विधायक श्री शुक्ला जी ने सहमति प्रदान की प्रस्तावित गुरु घासीदास जन्मोत्सव एवं पारिवारिक मिलन समारोह में माननीय मुख्यमंत्री जी को मुख्य अतिथि बनाने प्रतिनिधि मंडल के साथ खुद विधायक महोदय उपस्थित रह कर निवेदन करेंगे अजा वर्ग के लंबित आरक्षण 13 % पर उच्च स्तरीय चर्चा करेंगे पदोन्नति में आरक्षण पर कोर्ट द्वारा स्टे पर विधि विभाग से चर्चा करेंगे गुरु घासीदास वेलफेयर सोसायटी को जमीन आवंटन की प्रक्रिया लंबित है जिसके लिए विधायक महोदय ने केबिनेट के समक्ष आवेदन भिजवाकर पहल करने का आश्वासन दिया गुरु घासीदास वेलफेयर सोसायटी के द्वारा मांग की गई कि एक सामाजिक भवन जिसमे संस्था द्वारा अजा वर्ग के जरूरत मंद अभ्यर्थियों निशुल्क कोचिंग संस्थान आदि संचालित करने की बात रखी इस बाबत माननीय विधायक महोदय ने बड़े भवन निर्माण करवाने हेत पचास लाख शासन से व्यवस्था कराने हेतुपहल की बात कही है समाज में नशा मुक्ति अभियान एवं स्वच्छता अभियान चलाने पर विधायक द्वारा खुद सहयोग करने की बात कही मान विधायक ने उक्त प्रस्तावित आयोजन में आयोजक के रूप अपनी भूमिका की सहमति दी उन्होंने कहा कि जो बाहर से आएंगे वे अतिथि होंगे चूंकि विधायक के क्षेत्र का कार्यक्रम है तो विधायक आयोजक के रूप में होंगे उक्त कार्यक्रम के लिए माननीय मुख्यमंत्री से मिलने कल ही समय लेने कीबात कही अन्य विधायक द्वै मान अमर अग्रवाल एवं मान धरमलाल कौशिक जी ने भी मान मुख्यमंत्री को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनाने पर सहमति प्रदान की साथ ही दोनों विधायकों ने इस बाबत मान मुख्य मंत्री से खुद बात करने की बात कही प्रतिनिधि मंडल में जितेन्द्र पाटले चन्द्र प्रकाश सूर्या संतोष कोशले डॉ मोहन शेंडे आर डी सूर्यवंशी वेद प्रकाश डोंगरे दुलरवा मधुकर शैलेन्द्र राय राधेश्याम कोशले किशन बंजारे आदि शामिल रहे उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष जीतेन्द्रपाटले ने दी .