April 28, 2021
हनुमान जन्मोत्सव पर सामाजिक संस्था द्वारा 1 टन गोकाष्ठ दिया गया
बिलासपुर. इनरव्हील क्लब ऑफ बिलासपुर डिस्ट्रिक्ट- 326 की महिला सदस्य हमेशा ही समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहती हैं, कोरोना महामारी के समय इस क्लब की सदस्यों के द्वारा कई जरूरतमंदों की जरूरतों का ख्याल रखा जा रहा है, कोरोना महामारी में अपनों को खो रहे अत्यंत निर्धन परिवार एवं जिनका कोई नहीं है (लावारिस शव )के अंतिम संस्कार करने के लिये इनरव्हील क्लब ऑफ बिलासपुर डिस्ट्रिक्ट- 326 की ओर से विश्वाधारम जन कल्याण सेवा समिति ,सौम्य एक नई उड़ान संस्था को एक टन गौ-काष्ठ (गोबर की लकड़ी) भेंट की गई। ताकि इस महामारी में अपनों को खो रहे निर्धन परिवार की अंतिम संस्कार आसानी से हो सके। ज्ञात हो विश्वाधारंम संस्था के द्वारा अनेको निर्धन परिवार का अंतिम संस्कार कराया जा चुका है मुक्तांजली सेवा से बढ़कर और कोई मानव सेवा हो ही नहीं सकती है।इसी युक्ति को अपनाते हुए इनरव्हील क्लब ऑफ बिलासपुर डिस्ट्रिक्ट-326 की सदस्यों की ओर से यह पुण्य कार्य किया गया।इस पूरे कार्य मे संस्था के चन्द्रकान्त साहू, सौम्य, रोशन, रूपेश, चुन्नी, जितेंद्र, लता गुप्ता, ज्योति सक्सेना एवम अमन शामिल रहे।