May 6, 2024

VIDEO : सीएमडी कॉलेज का नैक की तीन सदस्यी टीम ने किया निरीक्षण

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. सीएमडी कॉलेज का आज नैक की तीन सदस्यी टीम ने निरीक्षण किया। टीम द्वारा कॉलेज में उपलब्ध संसाधनों, कर्मचारियों संख्या तथा मूलभूत सुविधाओं का मूल्यांकन किया गया। टीम के निरीक्षण की सूचना पाकर सीएमडी कालेज प्रबंधन द्वारा चौक चौबंद व्यवस्था की गई ताकि किसी तरह की खामियां उजागर न हो सके। इस दौरान मुख्य द्वारा से लेकर कॉलेज परिसर तक रंगोली, सूचना पटल और कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिये व्हील चेयर की भी व्यवस्था मुख्य द्वारा पर की गई थी। मंगलवार को भी टीम द्वारा निरीक्षण किया जाएगा।

सोमवार करीब 12 बजे नैक टीम की चेयरमेन मध्यप्रदेश सांची यूनिवर्सिटी की कुलपति नीरजा ए गुप्ता सहित तीन सदस्यी टीम सीएमडी कॉलेज पहुंची। इस दौरान कालेज के आला अधिकारी टीम के आवाभगत में जुट गये। कालेज के सूत्रों ने बताया कि नैक टीम द्वारा किसी भी अधिकारी को साथ में नहीं रहने की सख्त हिदायत दी गई। केवल एक कर्मचारी और एनसीसी छात्रों के साथ नैक टीम ने कॉलेज का निरीक्षण किया। टीम ने केन्द्रीय ग्रंथालय, गल्र्स कामन रूम सहित सभी क्लास का जायजा लिया। एनसीसी और एनएसएस यूनिट का भ्रमण अधिकारियों ने किया। टीम के सख्त हिदायत के बाद कॉलेज प्रबंधन के आला अधिकारी एक जगह दुबककर बैठे रहे और टीम घूम-घूमकर निरीक्षण करते रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post VIDEO : पेट्रोल-डीजल के दाम और महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने दिया धरना
Next post छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर देश में सबसे कम
error: Content is protected !!