
10वां इंडियन फिल्म फेस्टिवल: शाहरुख खान को मेलबर्न में दिया जाएगा यह अवॉर्ड

नई दिल्ली. फिल्म इंडस्ट्री में 25 से भी ज्यादा साल गुजारने और अपने काम का लोहा मनवाने वाले शाहरुख खान के स्टारडम से तो देश का हर इंसान परिचित है, लेकिन विदेशों में भी शाहरुख का रुतबा कुछ कम नहीं है. शाहरुख खान को 8 अगस्त को मेलबर्न के 10वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल में एक्सीलेंस इन सिनेमा अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. शाहरुख को लिंडा डेसाऊ पुरस्कृत करेंगी. वह विक्टोरिया की 29 वीं राज्यपाल के रूप में शपथ लेने वाली पहली महिला हैं.
यहां के पलास थिएटर में समारोह आयोजित होगा. शाहरुख समारोह के मुख्य अतिथि भी हैं. साल 2019 में इस कार्यक्रम का थीम साहस है. इस अवार्ड के जरिए आयोजक भारतीय सिनेमा में शाहरुख के योगदान को सम्मानित करेंगे. 90 के दशक से ‘दीवाना’ ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ‘माय नेम इज खान’ जैसी फिल्मों से लोगों का मनोरंजन करने वाले शाहरुख ने कहा, “मैं इस सम्मान के लिए विनम्र और आभारी हूं. मेलबर्न में सिनेमा का जश्न मनाने के लिए भारत के विभिन्न हिस्सों से आ रहे मेरे सभी साथी व उद्योग के सदस्यों के साथ मंच और पोडियम साझा करना एक शानदार अनुभव होगा.”
इसके साथ ही अभिनेता ने कहा, “आईएफएफएम द्वारा नियोजित शानदार शाम में मैं माननीय लिंडा डेसाऊ से मिलने के लिए उत्सुक हूं.” बता दें, सुपरस्टार शाहरुख खान को भारत सरकार द्वारा पद्म श्री, फ्रांस सरकार द्वारा ऑर्ड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस और लेगियन डी’होनूर के लिए भी सम्मानित किया जा चुका है. इसके साथ ही उन्हें बेडफोर्डशायर विश्वविद्यालय, एडिनबर्ग विश्वविद्यालय, मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय और यूनाइटेड किंगडम में विधि विश्वविद्यालय द्वारा मानद डॉक्टरेट की उपाधि दी जा चुकी है.
More Stories
निर्माता दिलीप सोनकर के धारावाहिक “काशी विश्वनाथ” का मुहूर्त
मुंबई /अनिल बेदाग. कमलाश्री फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड, वाराणसी के बैनर तले बन रहे टीवी धारावाहिक "काशी विश्वनाथ" का मुहूर्त 21...
अमिका शैल अमेजोन की ‘बिल्डर्स’ वेब सीरीज में दर्शकों को मोहित करेंगी
मुंबई /अनिल बेदाग. अभिनेत्री अमिका शैल एक बार फिर अपनी नई हास्यपूर्ण भूमिका में दर्शकों को मोहित करने के लिए...
रानी मुखर्जी ने किया “सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस फॉर मदर एंड चाइल्डकेअर” का उद्घाटन
मुंबई/अनिल बेदाग. मातृत्व का उन्नत अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, मुंबई का अग्रणी निजी अस्पताल,...
23 तक भारत का मसाला निर्यात 10 बिलियन तक पहुंचने की उम्मीद
मुंबई/अनिल बेदाग नवी मुंबई : भारत का मसालों का निर्यात 4 बिलियन है और 2030 तक 10 बिलियन तक पहुंचने...
अभिनेत्री और गायिका लिजा मलिक ने 11वां गणपति उत्सव मनाया
मुंबई /अनिल बेदाग. गणेश चतुर्थी जिसे विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है, भगवान गणेश के जन्म की...
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ी ब्राम्हण विकास परिषद के कार्यक्रम में हुए शामिल
छत्तीसगढ़ी ब्राम्हण बहुउद्देश्य परिसर का किया शिलान्यास* बिलासपुर अंग्रेजी माध्यम के आत्मानंद कॉलेज भवन के उन्नयन कार्य का किया लोकार्पण...
Average Rating