100 दिनों के कार्यवृत के अंतर्गत 94 स्टेशनों में उपलब्ध कराया गया Wi-Fi सेवा की सुविधा

बिलासपुर. 100 दिनो के कार्यवृत्त के अंतर्गत संपूर्ण भारतीय रेलवे में लक्ष्य निर्धारित कर तेजी से यात्री सुविधाओं के विकास कार्य किए जा रहे है । इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु 100 दिनों के कार्यवृत्त के अंतर्गत दिनांक 05 सितंबर, 2019 तक 94 अतिरिक्त वाई-फाई सेवा की सुविधा उपलब्ध कराई गई है । इसके पूर्व दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 27 स्टेशनों में हाइस्पीड वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध थी । इस प्रकार वर्तमान में आज तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कुल 121 स्टेशन वाई-फाई की सुविधा से लैस है ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे संपूर्ण भारतीय रेलवे में माल ढ़ुलाई के साथ ही साथ स्टेशनों पर निरंतर आधुनिक यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराने के मामले मे भी अग्रणी रहा है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अपने तीनों रेल मंडलो बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर के अंतर्गत आने वाले 316 स्टेशनों मे यात्री सुविधा प्रदान करने के लिए हमेशा से ही सजग रहा है । जहाँ एक ओर आधारभूत संरचना के विकास के लिए तेजी से कार्य किए जा रहे है, वहीं स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से भी लैस किए जा रहे है । दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे से प्रतिदिन लगभग 355 यात्री गाड़ियों का परिचालन किया जाता है, जिसमें लाखों की संख्या में यात्री सफ़र करते है एवं स्टेशनों में अपना कुछ समय बिताते है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के स्टेशनों पर तेजी से उपलब्ध कराये जा रहे वाई-फाई की सुविधा का लाभ यहाँ से यात्रा कराने वाले यात्रियों के साथ ही साथ स्टेशनों के आसपास निवास करने वाले निवासियों को भी मिलेगा ।
100 दिनों के कार्यवृत के अंतर्गत 94 स्टेशनों में उपलब्ध कराये गए Wi-Fi की सेवा की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है :-
बिलासपुर मंडल – (25 स्टेशन )
उसलापुर, जयरामनगर, गतौरा, नैला, किरोड़ीमलनगर, गेवरारोड़, कोथारीरोड, बेलपहाड़, हिमगिर, ईब, दाघौरा, मड़वारानी, बधवाबारा, घुंघुट्टी, करकेली, मुदारिया, नौरोजाबाद, उरगा, सरगबूंदीया, झारीडीह, लोरहा, सक्ती, खरसियाँ, अमलाई, बुढ़ार ।
रायपुर मंडल – (17 स्टेशन )
मरौदा, रिसामा, गुंडरदेही, लाटाबोर, बालौद, कुसुमकसा, मांढर, लाखौली, भिलाईनगर, भिलाई, गुदुम, भानुप्रतापपुर, केउटी, दाधापारा, बिल्हा, निपनिया, दगौरी ।
नागपुर मंडल – (52 स्टेशन )
कलमना, गंगाझरी, कांचेवानी, कन्हान, सालवा, मुंडीकोटा, कोका, रेवराल, इतवारी, खापरीखेड़ा, गुदमा, पाटनसौंगी, चांदाफोर्ट, केलौद, सावनेर, सासर, रामकोना, भीमल्गोंड़ी, परमालकसा, मुढीपार, गरहा, ग्वारीघाट, बरगी, मुसरा, छिंदवाड़ा, रामटेक, हटारोड, पनियाजॉब, शिकारा, बोरतालाव, समनापुर, नैनपुर, पिंडराई, निधानी, उमरानाला, भंडारकुंड, घंसौर, गोंगली, कटंगी, देवलगाँव, वड़ेगाँव, तालोडीहरोड, आलेवाही, राजौली, मुल मरोरा, गोबरवाही, डोंगरगढ़, डोंगरीबुजुर्ग, तिरोडी, बाकल, आमगांव, दलदली ।