February 27, 2020
112 ने गुम हुए मासूम बच्चे को मिलाया परिजनों से
बिलासपुर.सामुदायिक केंद्र मटियारी के पास एक 4 साल के अनजान बच्चे के मिलने पर स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत ज्योति कुर्रे द्वारा डायल 112 को कॉल कर दी गई।जिससे तत्काल उक्त स्थल पर सीपत ईगल द्वारा पहुंचकर बच्चे के परिजनों की पतासाजी की गई एवं काफी मेहनत के पश्चात बच्चे के पिता प्रवीण लासकर निवासी पौसरा को जो एक छट्टी के कार्यक्रम में ग्राम मटियारी में शामिल होने आए थे, बच्चे द्वारा पहचान करा कर उस बच्चे को सकुशल सुपुर्द किया गया उनके द्वारा बच्चे का नाम रूद्र बताया गया। बच्चे के पिता ने 112 के काम को सहराया और धन्यवाद दिया।