May 8, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

File Photo

जिला स्तरीय बाढ़ नियत्रण कक्ष में दूरभाष नंबर 07752-251000 पर दी जा सकती है बाढ़ की जानकारी :  जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ अतिवृष्टि आदि से बचाव के लिए जिला स्तर पर जिला कार्यालय बिलासपुर के कक्ष क्रं 25 में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नंबर 07752-251000 है। राहत शाखा प्रभारी मनोज केसरिया, डिप्टी कलेक्टर को बाढ़ नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी है। जिनका मोबाईल नंबर 94242-28958 है। सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री दुष्यंत कीर्तिमान कौशले बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी है। जिनका मोबाईल नंबर 97536-46986 है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष में बाढ़ या अतिवृष्टि से हानि संबंधित सूचना दी जा सकती है। यह बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्य करेगा। नियंत्रण कक्ष में 1 अगस्त से 15 अगस्त तक रोस्टर में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। प्रतिदिन सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक सुश्री शिल्पा मेहर राजस्व निरीक्षक पटवारी प्रशिक्षण शाला बिलासपुर, मोबाईल नं. 8859981631, छतलाल भास्कर स्टेनो टायपिस्ट कार्यपालन अभियंता खारंग जल संसाधन संभाग बिलासपुर, मोबाईल नं. 9770753889, शिव नारायण पटले, सहायक ग्रेड-3 कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग सेतु सं0 बिलासपुर मो. नं. 930054340, सत्येन्द्र सिंह सहायक ग्रेड-3 परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र बिलासपुर मोब. नं. 9993657516, गौरव साहू सहायक ग्रेड-3 शासकीय हा. स्कूल मदनपुर बिलासपुर मो. नं 7000831356 की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक डाॅ. टीना नामदेव पर्यवेक्षण अधिकारी राजस्व निरीक्षक पटवारी प्रशिक्षण शाला बिलासपुर मो.नं. 7000657519, किसन लाल राठौर सहायक ग्रेड-3 मुख्य अभियंता (हसदेव कछार) जल संसाधन विभाग बिलासपुर मो.नं. 9406123017, विजय अवस्थी सहायक ग्रेड-3, शा. उ. मा. भरनी बिलासपुर मो.नं. 9993787582, जय कुमार पाण्डे सहायक ग्रेड-3 कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग रा.रा.सं. बिलासपुर मो. नं. 9584110234, आशित कुमार यादव सहायक ग्रेड-3 कार्यपालन अभियंता खारंग जल संसाधन संभाग बिलासपुर मो.नं. 9300210826 की ड्यूटी लगाई गई है। रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक पुलकित साहू पर्यवेक्षण अधि. पटवारी प्रशिक्षण विभाग शाला बिलासपुर मो. नं. 9179299977, अब्दुल गफ्फार खान ग्रेज रीडर कार्यपालन अभियंता खारंग जल संसाधन संभाग बिलासपुर, मो. नं. 9095593334, विशाल निर्मलकर सहायक ग्रेड-3 शास. उ.मा. विद्याालय बीजा बिलासपुर मो. नं. 9179850084 बलराम साहू सहायक ग्रेड-3 शास. उ.मा. विद्याालय बैमा नंगोई बिलासपुर द्वारा- जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर मो. नं. 9302001519 अनिल कौशिक सहायक ग्रेड-3 शास. उ.मा. विद्यालय कन्या शाला सरकण्डा बिलासपुर द्वारा-जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर मो. नं. 9424172378, विदेस्वर साहू, सहायक ग्रेड-3 शास. उ.मा.शाला गतौरा बिलासपुर मो. नं 9302413993, मुकेश टाण्डेय, सहायक ग्रेड-3, शास.उ.मा. शाला पोड़ी मो.नं 7773895702, अमित टाण्डेय सहायक ग्रेड-3, शास.उ.मा. शाला सरकण्डा मो.नं. 7869063658, रवि जोगी सहायक ग्रेड-3, अनुविभागीय अधिकारी मो. नं. 982748995, आशाराम कोशले, सहायक गे्रड-3 कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग बिलासपुर मो. नं 9589002840, लतीफ शराफ, सहायक ग्रेड-3, अधिक्षण अभियंता जल संसाधन मण्डल बिलासपुर मो.नं. 9407656685, सतीश साहू, सहायक ग्रेड-3, मो.नं. 9179850084, शत्रुघन लाल, सहायक ग्रेड-3, मो.नं. 8305001397 की ड्यूटी लगाई गई है।

2 अगस्त से दसवीं एवं बारहवीं की कक्षाएं होगी प्रारंभ, शालाओं में आवश्यक तैयारी करने के निर्देश : कोविड-19 महामारी के कारण सुरक्षा कारणों से बंद विद्यालयों में राज्य शासन के निर्देशानुसार कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की कक्षाएं 2 अगस्त 2021 से प्रारंभ की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर द्वारा स्कूल प्रारंभ होने के पूर्व सभी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों, प्राचार्य, संस्था प्रमुख को जारी निर्देशानुसार कोरोना पाॅजिटिवी की दर सात दिनों तक 1 प्रतिशत से कम रहने पर ही सभी निजी एवं शासकीय विद्यालयों में प्रथम चरण में केवल कक्षा 10वीं व 12वीं की कक्षाएॅ प्रारम्भ होगी। कक्षा 1ली से 5वीं तक विद्यालय को तभी प्रारम्भ किया जाए, जब ग्रामीण क्षेत्रों मे पंचायत समिति तथा शहरी क्षेत्रों में वार्ड पार्षद के द्वारा विद्यालय प्रारम्भ करने की लिखित अनुमति 02 अगस्त के पूर्व प्राप्त कर लें। विद्यालय प्रारम्भ होने के पूर्व भवन एवं शाला परिसर की समुचित साफ-सफाई  पूर्ण की जाए। संस्था में उपलब्ध स्थान एवं कोविड सुरक्षा को ध्यान में रखकर सामाजिक दूरी के आधार पर विद्याथिर्यो को आवश्यकता अनुसार 50ः विद्यार्थियो को शाला अध्यापन हेतु बुलाया जाए। वर्तमान में वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखकर मौसमी बुखार, खांसी जुकाम, इत्यादि लक्षणों के दिखने पर प्रभावित विद्यार्थियों को कक्षाओं में उपस्थित होने की अनुमति प्रदान न की जाए एवं उन्हें समुचित चिकित्सा हेतु मार्गदर्शन प्रदान करें। केन्द्र शासन एवं राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी कोविड मार्गदर्शक निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्हीं विद्यार्थियों को शाला में प्रवेश दिया जाए जो उक्त मापदण्डों का पालन करते है एवं संस्था में उनकी जांच कर प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाए। संस्था मे कोविड से सुरक्षा हेतु सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क अनिवार्य रूप से धारण करते हुए निर्धारित अंतराल में साबुन से हाथ धोना एवं सेनेटाईजर का प्रयोग करने की सुविधा अनिवार्य रूप रखी जाए। विद्यार्थियों की एक लम्बे अंतराल के उपरांत संस्था में उपस्थित होगी। उनमें भी विद्यालय के आगमन एवं प्रारम्भ होने का उत्साह होगा। अतः उनके प्रवेश के दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाया जाए। शासन की लाभकारी योजनाओं जैसे-निःशुल्क गणवेश वितरण एवं पुस्तक वितरण का लाभ जिन बच्चों को नहीं मिला है, शाला प्रवेश के दिन स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं अभिभावकों तथा गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित कर उनके माध्यम से बच्चों को यह सामग्री वितरित की जाए। कक्षा 9वीं एवं 11वीं तथा प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं की कक्षाएं मोहल्ला क्लास के माध्यम से संचालित होगी। आनलाईन कक्षाएं यथावत संचालित की जाएगी तथा विद्यालय में किसी भी विद्यार्थी के लिए उपस्थिति अनिवार्य नहीं होंगी।

अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के युवाओं को हाॅस्पिटाॅलिटी एवं हाॅटल मैनेजमेंट में दिया जाएगा प्रशिक्षण : अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के युवक एवं युवतियों को हाॅस्पिटाॅलिटी एवं हाॅटल मैनेजमेंट में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण हेतु निर्धारित प्रपत्र में 10 अगस्त 2021 को सायं 5 बजे तक आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, ब्लाॅकडी, भू-तल इन्द्रवती भवन, नवा रायपुर, अटल नगर, छ.ग. को आवेदन कर सकते है। निर्धारित अवधि के पश्चात् प्राप्त आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। छ.ग. राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति जनजाति के युवा जो स्थाई जाति प्रमाण पत्र तथा जाति सत्यापन  प्रमाण पत्र धारक हों, जिनकी आयु 1 जनवरी 2021 की स्थिति में 18 वर्ष से 25 वर्ष के मध्य हो, जो मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में हायर सेकण्डरी (10़2) परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अथवा अधिक अंको के साथ उत्तीर्ण हो, (10़2) स्तर में एक विषय अंग्रेजी हो शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ हो तथा परिवार की समस्त  स्त्रोंतो से वार्षिक आय रू. 2.50 लाख से अधिक  न हो, ऐसे युवा प्रशिक्षण हेतु पात्र है। आवेदन पत्र का प्रारूप, नियम तथा शर्ते विभाग की वेबसाईट ूूूण्जतपइंसण्बहण्हवअण्पद पर एवं सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास बिलासपुर के कार्यालय में अवलोकन हेतु उपलब्ध हैं। यह प्रशिक्षण आवासीय है। जिसमें चयनित युवाओं को छात्रावास एवं मेस की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध होगी। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षण प्रदाता संस्थान द्वारा जाॅब प्लेसमेंट भी उपलब्ध कराई जाएगी।

पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्म श्री पुरस्कारों के लिए नामांकन प्रस्ताव 15 सितम्बर तक : भारत सरकार, गृह मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा पद्म पुुरस्कार श्रृंखला के तहत ’’पद्म विभूषण‘‘ ’’पद्म भूषण‘‘ तथा ’’पद्म श्री‘‘ पुरस्कारों के लिए वर्ष 2022 हेतु नामांकन प्रस्ताव 15 सितंबर 2021 तक आॅनलाईन ूूूण्चंकउंूंतकेण्हवअण्पद के माध्यम से आमंत्रित की गई है। यह पुरस्कार उत्कृष्ट कार्य मान्यता के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों, विषयों जैसे कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरी, सार्वजनिक मामलों, नागरिक,सेवा, व्यापार और उद्योग आदि में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों, सेवा के लिए प्रदान किया जाता है। महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गो जैसे अनुसूचित जातियों और जानजातियों, दिव्यांग व्यक्तियों आदि में से प्रतिभाशाली व्यक्तियों की पहचान कर इन पुरस्कारों के लिए विचार किया जाएगा। पद्म पुरस्कार के लिए आनलाईन नामांकन 01 जून, 2021 से शुरू है तथा 15 सितंबर, 2021 तक प्राप्त नामांकनों पर ही विचार किया जायेगा।

सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 6 अगस्त को : जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 6 अगस्त को शाम 4 बजे शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष बिलासपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। बैठक में जिला पंचायत सदस्यगण सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उपस्थित रहेंगे। बैठक में पूर्व बैठक का पालन प्रतिवेदन एवं अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।

सामान्य सभा की बैठक 6 अगस्त को :  जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 6 अगस्त 2021 शुक्रवार को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष बिलासपुर में जिला पंचायत अरूण सिंह चैहान की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। बैठक में जिला पंचायत सदस्यगण सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उपस्थित रहेंगे। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्षा ऋतु में होेने वाली संक्रामक बीमारी एवं कोविड-19 से बचने के लिए किये गए कार्याें की जानकारी एवं समीक्षा, उद्योग विभाग अंतर्गत योजनाओं की समीक्षा एवं जानकारी, वन विभाग, वन विकास निगम, सामजिक वानिकी एवं पर्यावरण विभाग द्वारा वृक्षारोपण एवं निर्माण कार्याें की विकासखण्ड एवं जिलेवार जानकारी एवं समीक्षा, कृषि विभाग, बीज निगम के अंतर्गत चल रहे कार्याें की जानकारी एवं समीक्षा, महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत रेडी टू ईट जिला विकासखण्डवार किए जा रहे कार्य की जानकारी एवं वित्तीय स्थिति की जानकारी एवं समीक्षा, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, रूर्बन मिशन योजना अंतर्गत कौन सी योजना संचालित है भौतिक वित्तीय स्थिति विस्तारपूर्वक जिला एवं जनपद पंचायतवार जानकारी एवं समीक्षा, मनरेगा योजना अंतर्गत चल रहे कार्याें की जानकारी एवं नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी एवं गोधन न्याय योजना गौठान निर्माण की जानकारी, जिले में ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत में लंबित समस्त प्रकरण की स्थिति एवं की गई कार्यवाही की जानकारी, लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं नेशनल हाईवे के अंतर्गत कार्याें की जानकारी एवं अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा की जाएगी।

कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 22 जुलाई को संपन्न :  कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 22 जुलाई 2021 को संभागीय संयुक्त संचालक कृषि बिलासपुर कार्यालय में गूगल मीट के माध्यम से आनलाईन दोपहर 12 बजे आयोजित की गई। इस बैठक में माह अगस्त 2021 में आकाशवाणी केन्द्र बिलासपुर के माध्यम से किसानवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसारण होने वाले विषय एवं वार्ताकार तय किये गये हैं।
कार्यक्रम का प्रसारण 1 अगस्त से 31 अगस्त तक रात्रि 7ः30 से 8ः00 बजे तक किया जायेगा। जिसमें प्रमुख रूप से वन विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, हेलो किसानवाणी, हमर ग्राम सभा, सफल कृषक भेंट, सब्जी उत्पादक से भेंट, पशुपालन विभाग एवं मत्स्य पालन से संबंधित विषयों पर चर्चा की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बैंक सखी से ग्रामीणों को घरों में मिल जा रहा है भुगतान
Next post छत्तीसगढ़ को हर साल मिलेंगे डेढ़ सौ डॉक्टर : भाजपा कर रही है इसी का विरोध, यही ही भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा
error: Content is protected !!