120वें दिन बिलासा दाई के निषाद समाज सदस्य धरने पर बैठे
बिलासपुर. बिलासपुर की स्थापना लगभग तीन शताब्दी पूर्व बिलासा केंवटिन दाई के द्वारा की गयी थी और आज भी उनका समाज बडी संख्या में बिलासपुर में रहता हैं। अखण्ड धरना के 120वें दिन इसी निषाद समाज बिलासपुर के पदाधिकारी व सदस्य धरने पर बैठे। समाज के वक्ताओं ने कहा कि यह आंदोलन बिलासपुर की पहचान व अस्मिता का आंदोलन बन गया है और बिलासा दाई के वंशज होने के कारण निषाद समाज का यह पहला दायित्व है कि वह इस संघर्ष में बढ-चढ कर हिस्सा ले। वक्ताओं ने कहा कि बिलासपुर को रायपुर के समान ही सुविधाएं और अवसर मिलने चाहिए तभी छत्तीसगढ राज्य निर्माण की मूूल भावना लागू होगी, परन्तु पिछले 20 सालों मे इस भावना की उपेक्षा की गयी है। सभा केा संबोधित करते हुये निषाद समाज के बद्री प्रसाद कैवर्त और परसराम कैवर्त ने कहा कि बिलासपुर उत्तर छत्तीसगढ का सबसे प्रमुख स्थान है और यही नही मध्यप्रदेश के भी समीपवर्ती जिलों के लिए बिलासपुर सबसे नजदीकी हवाई अड्डा होगा। 1988 में ही यहां 18 सीटर विमान चल चुका है। ऐसे में आज का लायसेन्स भी केवल 20 सीटर विमान का होना बिलासपुर की घोर उपेक्षा बताता है। 120 दिन आंदेालन चलने के बाद भी जिस तेज गति से काम होना चाहिए वैसा दिखायी नही दे रहा है। निषाद समाज के ही चंदन कैवर्त, माखन कैवर्त और राकेश्वर कैवर्त ने कहा कि बिलासपुर में शिक्षा, स्वास्थ्य ओैर रोजगार के क्षेत्र में अपेक्षित प्रगति नही हो पा रही है और इस बात के लिए हवाई सुविधा का न होना एक बडा कारण है। निषाद समाज के सौखीलाल कैवर्त, चसारराम कैवर्त , गंगाराम, शिवप्रसाद ओैर हरप्रसाद कैवर्त ने भी बिलासपुर में हवाई सुविधा प्रारंभ करने की मांग को बिलासपुर और बिलासा दाई के सम्मान से जोडा। सभा को संबोधित करते हुये राममूरत कौशिक ने कहा कि बिलासपुर एयरपोर्ट से महानगरों तक सीधी हवाई सुविधा के लिए केन्द्र सरकार को 600 किलोमीटर से अधिक दूरी पर भी वीजीएफ सब्सिडी देने चाहिए। ऐसा न होने पर बिलासपुर से कलकत्ता (622 किलोमीटर), हैदराबाद (655 किलोमीटर), दिल्ली (907 किलोमीटर), मुंबई (1050 किलोमीटर) एवं अन्य सभी महानगरों विमान कंपनियां उडान चालू करने के लिए आकर्षित नही होगी। सभा को महापौर रामशरण यादव ने भी संबोधित किया और कहा कि यह आंदोलन जन-जन का आंदोलन है और कोई भी सरकार इस मांग की अधिक दिन उपेक्षा नही कर सकती। सभा को पूर्व पार्षद नरेंद्र रामटेके, राकेश तिवारी, पूर्व पार्षद संतोष साहू व संजय पिल्ले और अशोक भण्डारी ने भी संबोधित किया। सभा का संचालन सुशान्त शुक्ला के द्वारा और आभार प्रदर्शन बद्री यादव व देवेन्द्र सिंह के द्वारा किया गया।
24 फरवरी को सीएमडी व एसबीआर काॅलेज में छात्र नेता जनजागरण करेगे
हवाई सुविधा मांग के समर्थन में गठित छात्र युवा समिति द्वारा 24 फरवरी सोमवार को दोपहर 12 बजे सीएमडी व एसबीआर काॅलेज के छात्रों के बीच जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। जिसमें हवाई सुविधा के उपरान्त शहर के महाविद्यालय छात्रों को किस प्रकार शिक्षा व रोजगार के सुअवसरप प्राप्त होगे, इसके बारे में विस्तृत चर्चा की जायेगी एवं इसके अतिरिक्त हवाई सुविधा मांग के समर्थन में छात्र युवा समिति के द्वारा मुद्रित पर्चो का वितरण भी किया जावेगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न काॅलेजों के नियुक्त छात्र नेता वसीम खान सीएमडी/एसबीआर, मंगल सिंह एसबीआर, लोकेश नायक सीएमडी, रंजीत सिंह सीएमडी/डीपी, अलिंद तिवारी एबीव्हीयू, गिरजाशंकर यादव सीएमडी/ साईन्स, रौनक केशरी सीएमडी, केतन सिंह सीएमडी/एबीव्हीयू, सूर्यप्रकाश पाली जीजीयू, उदयन शर्मा जीजीयू, सिद्धार्थ शुक्ला जीजीयू, सचिन गुप्ता जीजीयू, भावेन्द्र गंगोत्री सीएमडी, अभिशेक चौबे सीएमडी, आकाश यादव सीएमडी, लक्की मिश्रा सीएमडी, विकास सिंह साईन्स काॅलेज, विकास ठाकुर डीएलएस/साईन्स काॅलेज, काजल गुप्ता, स्वाती गुप्ता, मानसी साहु, मेघा तिवारी जीडीसी शामिल होगे। आज के धरना आंदोलन में समिति की ओर से मनोज श्रीवास, लक्की मिश्रा, हमीद खान, रघुराज सिंह ठाकुर, वाई.जी.गोयेल, यतीश गोयल, केशव गोरख, महेश दुबे-टाटा, राघवेन्द्र सिंह बोगो, सुशान्त शुक्ला, शेख अल्फाज-फाजू, यतीश गोयल, राकेश शर्मा, समीर अहमद-बबला, संतोष कुमार साहू, राजेश चौहान, नरेश यादव, संतोश पिपलवा, रशीद बख्ष, पवन पाण्डेय, भुनेश्वर शर्मा, कप्तान खान कमल सिह एवं सुदीप श्रीवास्तव उपस्थित थे।