February 17, 2020
तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार को लिया चपेट में दो की मौत,एक गंभीर
बिलासपुर. भरनी रोड पर रविवार सुबह बस की चपेट में स्कूटी सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही एक गंभीर रूप से घायल है। राहगीर की सूचना पर डायल 112 ने घायल को अस्पताल पहुचाया। मामला सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत भरनी सीआरपीएफ गेट से पहले सर्वमंगला प्लाट के सामने का है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परसदा बस्ती निवासी सुबह सुरेश कैवर्त पिता चैतू, रामायण कैवर्त पिता भगउ कैवर्त सतानंद कैवर्त पिता मुनीम तीनो अपनी मेस्ट्रो गाड़ी में कोटा की तरफ गए थे। वो दस बजे के आस-पास वापस परसदा आ रहे थे। सीआरपीएफ गेट के पहले सर्वमंगला प्लाट पहुचे थे । तभी बिलासपुर की ओर से आ रही जयदीप ट्रेवल्स की बस क्रमांक सी.जी.10 आर 5500 और मेस्ट्रो आमने सामने टकरा गई ।भिड़ंत इतनी भयानक थी कि मौके पर ही सुरेश कैवर्त एवं रामायण कैवर्त की मौत हो गई। जबकि उनका साथी सतानंद गंभीर रूप से घायल है । घटना के बाद बस का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया ।गनीमत ये रही कि किसी यात्री को चोट नही लगी दुर्घटना कर समय बस यात्रियों से भरी हुई थी।दुर्घटना की सूचना किसी ने डायल 112 को दी 112 ने घायल सतानंद को अस्पताल में भर्ती कराया।