
15 साल के पृथू गुप्ता बने भारत के 64वें ग्रैंडमास्टर, आनंद ने दी खास अंदाज में बधाई

नई दिल्ली. दिल्ली के पृथू गुप्ता (Prithu Gupta) भारत के 64वें ग्रैंडमास्टर बन गए है. उन्होंने पुर्तगाल लीग-2019 के पांचवे दौर में आईएम लेव यानकेलेविक को मात देकर 2500 ईएलओ रेटिंग पार करते हुए यह मुकाम हासिल किया. शतरंज के महान खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) ने ट्वीट किया, ‘और हम पूरे हुए. 64वें ग्रैंडमास्टर!! हमारे नए ग्रैंडमास्टर पृथू गुप्ता का स्वागत है.’ साल 2000 तक भारत में सिर्फ तीन ग्रैंडमास्टर थे. आनंद की कामयाबी के बाद भारत में यह खेल प्रोफेशनली भी पॉपुलर हुआ. अब भारत शतरंज की दुनिया के ताकतवर देशों में शामिल है.
दिल्ली से ताल्लुक रखने वाले पृथू गुप्ता ने आनंद के जवाब में ट्वीट किया, ‘धन्यवाद आनंद सर..आप हमेशा मेरे लिए एक प्रेरणास्रोत रहे हैं.’ पृथू गुप्ता ने यह कीर्तिमान 15 साल चार महीने और 10 दिन की उम्र में हासिल किया है. पृथू देश के 64वें ग्रैंडमास्टर हैं. शतरंज के खिलाड़ी जानते हैं कि चेसबोर्ड में 64 खाने ही होते हैं. इस तरह पृथू ने चेसबोर्ड की गिनती पूरी कर दी है.
खेलप्रेमी जानते हैं कि भारत के पहले ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद हैं. उन्होंने 31 साल पहले यह उपलब्धि हासिल की थी. आनंद के बाद 63 खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर का दर्जा हासिल कर चुके हैं. 2018 में आठ खिलाड़ियों ने यह उपलब्धि हासिल की थी. इस साल अब तक सात खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं. डी. गुकेश भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर है. वे 12 साल सात महीने और 17 दिन की उम्र में ग्रैंडमास्टर बने थे.
बता दें कि पृथू ने पिछले साल जिब्राल्टर मास्टर्स में पहला ग्रैंडमास्टर्स नॉर्म हासिल किया था. फिर उन्होंने उसी साल बिएल मास्टर्स में दूसरा नॉर्म हासिल किया. इसके बाद उन्होंने पोर्टिसियो ओपन में इसी महीने तीसरा और अंतिम नॉर्म हासिल किया. अब उन्होंने इसके जरूरी 2500 ईएलओ रेटिंग भी हासिल कर ली है.
More Stories
मुख्य अभियंता ने की जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा
समय सीमा में काम पूर्ण न करने वालो पर होगी बड़ी कार्रवाई बिलासपुर . जिला कार्यालय के मंथन सभा कक्ष...
स्व.उषा देवी भंडारी की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में 11वें दिन खेले गए दो मैच
बिलासपुर. स्व.उषा देवी भंडारी जी की स्मृति में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता सरकंडा स्थित खेल परिसर मैदान चल रही है......
T-10 क्रिकेट, विंडसर प्रीमियर लीग, 2023
बिलासपुर. 4 फ़रवरी से एसोटेक विंडसर कोर्ट, सेक्टर 78 में “विंडसर प्रीमियर लीग” क्रिकेट मुक़ाबले की शुरुआत की गई। 1...
राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता: जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने किया शुभांरभ
बिलासपूर. बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोरमी में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य...
दूसरे वनडे मैच में जीतते ही भारत ने कर ली PAK की बराबरी
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मैच 8 विकेट से जीत लिया. टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद...
फॉर्म में लौटा टीम का ये सबसे बड़ा मैच विनर
भारतीय टीम ने दूसरा वनडे मैच में 8 विकेट से शानदार अंदाज में जीत दर्ज की. टीम इंडिया की तरफ...
Average Rating