15 से 14 होने पर भाजपा आत्म चिंन्तन करे : अटल श्रीवास्तव

बिलासपुर. दंतेवाडा के बाद चित्रकूट उपचुनाव में विजयी बनाकर बस्तर एवं प्रदेश की जनता ने भूपेश बघेल की नीतियों पर मुहर लगायी चुनाव में औसत की जगह कांगे्रस की 69 सीट हो गयी और भाजपा 15 से 14 पर आ गयी। यह परिणाम भाजपा के लिए आत्मचिन्तन का विषय है कि जनता उन्हें विपक्ष में भी स्वीकार नही कर रही है। भारतीय जनता पार्टी आत्मचिंतन करे। उक्त प्रतिक्रिया चित्रकूट उपचुनाव परिणाम को लेकर व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने कहा कि भूपेश सरकार 9 महीने में सतप्रतिशत पास हो गयी हैं । सरकार की योजनाए सूदूर बस्तर क्षेत्रों में ख्ुाशहाली उत्पन्न कर रही है। सरकार ने जहां टाटा की जमीन आदिवासियों केा वापस कर अपनी प्रतिबद्धता दिखायी वही हाट बजारो में स्वास्थ्य चर्चा श्ुारू कर आदिवासियांे का दिल जीत लिया। चित्रकूट की जीत पर प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, मीडिया सदस्य विभोर सिंह, जिला प्रवक्ता मोहम्मद जस्साज, अनिल सिंह चैहान, शहर प्रवक्ता ऋषी पाण्डेय ने भी हर्ष व्यक्ति किया हैं ।