नगर निगम सीमा में शामिल गांवों में विकास कार्यों के लिए मिला 15 करोड़

बिलासपुर. नगर निगम सीमा में जुड़े नए 18 गांवों में विकास की रफ्तार अब तेज होने वाली हैं। महापौर रामशरण यादव की पहल पर नगरीय प्रशासन एंव विकास विभाग ने नगरपालिक निगम बिलासपुर को अधोसंरचना विकास कार्य के लिए 15 करोड़ रुपए की स्वीकृति दे दी है। अब इस राशि से नगर निगम में जुड़े नए ग्रामीण क्षेत्रों के वार्डो में 201 कार्य कराए जाएंगे. जिसमें सीसी रोड़, नाली, आटोमेटिक ऑर्गेनिक कंपोस्ट मशीन, आरसीसी कव्हर ड्रेन, सी.आर मेसोनरी वॉल कार्य, प्री कास्ट स्लैब, पाईप लाइन विस्तार कार्य, सीसी रोड़ मरम्मत कार्य कराया जाएगा। महापौर ने बताया कि नगर निगम में 18 गांव को सामिल किया गया था जहां बिजली, सड़क, नाली पानी की समस्या थी।इस लिए नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया को प्रस्ताव बनाकर विकास कार्य के लिए राशि की मांग की गई थी। साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से नगर निगम सीमा में शामिल गांवों में सड़कें खराब होने और बारिश में ग्रामीणों को आवागमन में समस्या होने की जानकारी दी थी। बिलासपुर के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। अभी इसमें से पहली किस्त के रुप में नगर निगम बिलासपुर में जुड़े नए 18 गांवों में विकास कार्य के लिए 15 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। इस राशि से अब क्षेत्र में विकास कार्य कराया जाएगा।

49 लाख 6० हजार की लागत से नलकूप और पावर पंप होगे स्थापित
महापौर रामशरण यादव ने बताया कि सड़क नाली के साथ ही शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या भी होती है। ऐसे में 49 लाख 60 हजार रुपए की लागत से शहर में नलकूप खनन के साथ ही पावर पंप लगवाए जाएंगे। साथ ही 27 लाख 56 हजार रुपए की लागत से जोन क्र मांक 7 में 100/150 एमएम डीआई तथा 50 एमएम जीआई पाईप लाईन विस्तार कराया जाएगा ताकि शहर में पेयजल की समस्या दूर हो सकें।

यहां होगा विकास
15 करोड़ रुपए मिलने के बाद अब खमतराई, बहतराई, बिरकोना, लिंगियाडीह, मोपका, मंगला, राजकिशोर नगर, घुरु, अमेरी, सकरी, उसलापुर, सिरगिट्टी, परसदा, तिफरा, देवरीखुर्द सहित अन्य बिलासपुर नगर निगम में जुड़े नए ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य किए जाएगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!