April 13, 2025
मुर्शिदाबाद में अब तक 150 गिरफ्तारी, इंटरनेट सेवा बंद
कोलकाता. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) कानून के विरोध में भड़की हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने रविवार को 12 और लोगों को गिरफ्तार किया। अब तक कुल 150 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने जानकारी दी कि फिलहाल जिले के किसी भी हिस्से से नई हिंसा की कोई सूचना नहीं है और हालात नियंत्रण में हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुटी, धूलियन, शमशेरगंज और जंगीपुर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बीती रात भी इन इलाकों में छापेमारी अभियान जारी रहा, जिसमें 12 और उपद्रवियों को पकड़ा गया। सभी को स्थानीय थानों में हिरासत में रखा गया है और पूछताछ की जा रही है।