May 4, 2024

Nokia C20 Plus : इस दिन लॉन्च होगा फोन, फीचर में इन बड़े Smartphones को देगा टक्कर


नई दिल्ली. Nokia C20 Plus का यूजर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में Smartphone को चीन में 11 जून को लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल कंपनी अपने लो बजट रेंज स्मार्टफोन Nokia C20 Plus को केवल चीन में ही लॉन्च करेगी. नया Nokia फोन कंपनी के Nokia C20 का अपग्रेडेड वेरियंट हो सकता है. Nokia C20 को अप्रैल में रिलीज किया गया था.

संभावित फीचर
हालांकि, कंपनी ने अभी तक Nokia C20 Plus स्मार्टफोन के फीचर्स का खुलासा नहीं किया है. लेकिन पोस्टर के माध्यम से इसकी इमेज सामने आई है. इस स्मार्टफोन के बैक पैनल में सर्कुलर कैमरा डिजाइन दिया गया है जो कि ड्यूल लेंस के साथ है और इसमें एलईडी फ्लैश भी मौजूद है. फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, राइट साइड में पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिए गए हैं.

कैमरा और बैटरी
Nokia C20 Plus को लेकर अब तक सामने आई लीक्स के अनुसार इस स्मार्टफोन को UNISOC प्रोसेसर पर पेश किया जाएगा. यह एंड्राइड 10 गो एडिशन पर आधारित होगा. इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी. हालांकि, अभी तक इसके फ्रंट कैमरे और डिस्प्ले का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन लीक्स के मुताबिक इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध होगा.

Nokia C20 से  Nokia C20 Plus इतना है अंतर
इसके अलावा फोन में 3GB रैम दी जा सकती है जो कि 16GB इंटरनल मेमोरी के साथ आएगी. लेकिन इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध नहीं होगा और ऐसे में यूजर्स को फोन में लॉक या पासवर्ड लगाकर रखना होगा. Nokia C20 Plus की बात करें तो Nokia C20 का अपग्रेडेड वर्जन है लेकिन बैटरी के मामले में इससे पीछे है. C20 की तुलना में C20 Plus में कम बैटरी क्षमता का उपयोग किया गया है. यूजर्स के इसके अधिक फीचर्स जानने के लिए लॉन्च का इंतजार करना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हिट रही या पिट गई ‘The Family Man 2’? सीरीज देखने से पहले पढ़ लीजिए रिव्यू
Next post Vivo का Y70T जल्द होगी लॉन्च, 48MP कैमर के साथ ये हैं गजब के फीचर
error: Content is protected !!