May 4, 2024

Vivo का Y70T जल्द होगी लॉन्च, 48MP कैमर के साथ ये हैं गजब के फीचर


नई दिल्ली. Vivo Smartphone यूजर्स के लिए खुशखबरी है. जल्द Vivo Y70t 5G लॉन्च होने वाला है. फोन तीन कलर ऑप्शन Black, Blue और Grey में आएगा. फोन के टॉप में एक पंच-होल कैमरा और स्लिम बेजेल्स के साथ आएगा. फोन ऑक्टा-कोर Samsung Exynos SoC सपोर्ट होगा. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर औरौ फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा.

Specification
फोन में एक 6.53 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इसका रेजोल्यूशन (1,080×2,340 पिक्सल) है. जबकि ऑस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है. फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.72 फीसदी है. प्रोसेसर के तौर पर Samsung Exynos 880 SoC का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इसे Mali-G76 MP5 GPU सपोर्ट के साथ पेश किया गया है. फोन 8GB तक के LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.1 का स्टोरेज मिलेगा.

कैमरे फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए Vivo Y70T स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. इसके अलावा 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट मिलेगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP कैमरा दिया गया है.

बैटरी
Vivo Y70t स्मार्टफोन 4,500mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

संभावित Vivo Y70t कीमत
Vivo Y70t स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को CNY 1,499 (करीब 17,100 रुपये) में आएगा. वही 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (करीब 22,900 रुपये) है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Nokia C20 Plus : इस दिन लॉन्च होगा फोन, फीचर में इन बड़े Smartphones को देगा टक्कर
Next post ऐसा हो सकता है IPL 2021 का शेड्यूल, UAE के तीन शहरों में होगा धूम धड़ाका
error: Content is protected !!