156 वाहन चालकों पर यातायात पुलिस की कार्रवाई, नो पार्किंग में रखे 37 वाहन जब्त
बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित कुमार बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पांडे (यातायात बिलासपुर) एवं यातायात के संबंधित सभी पांचों थानों के अधिकारियों की बैठक ली गई. जिसमें मोटर व्हीकल एक्ट के सम्बन्ध के यातायात पुलिस को अधिक से अधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था. इस तारतम्य में 15 सितंबर को विशेष अभियान चलाकर 114 वाहनों चालकों पर कार्यवाही किये गए थे एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों में नो पर्किंग में कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे. जिसमें यातायात थानों के पांचों थानों की पेट्रोनिंग पार्टी द्वारा सघन कार्यवाही किया गया एवं मोटरसाइकल लिफ्टर क्रेन व कर लिफ्टर के माध्यम से नो पर्किंग वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 37 वाहनों को लिफ्ट किया गया.शहर के मुख्य मार्गों पर नो पार्किंग के वाहनों पर लॉक ईमोलाइज़र से लॉक कर कार्यवाही गई.
विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित बघेल द्वारा तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट, तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालक पर कार्यवाही,गलत दिशा में वाहन चलाने वाले वाहन चालक एवं नो पार्किंग पर कार्यवाही के साथ रेड सिग्नल जंपिंग करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही के निर्देशित यातायात थानों के प्रभारियों को दिया गया था. इस विशेष अभियान के तहत मोटर व्हीकल एक्ट की कड़ाई से पालन करने सघन चेकिंग के शहर के मुख्य चौक राजकिशोर नगर तिराहा में उप निरीक्षक सुरेश तोमर, मंगल चौक में निरीक्षक प्रवीण राजपूत, राजीव गांधी चौक पर निरीक्षक तिफरा यातायात के किस्पोट्टा एवं पुराना बस स्टैंड में लिंकरोड प्रभारी एस. एक्का द्वारा कार्यवाही किया गया. जिसमें 156 वहां चालको पर कार्यवाही किया गया. साथ ही कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तथा मास्क, हैंड क्लब्स के प्रयोग हेतु प्रेरित करने पेट्रोलिंग स्टाप द्वारा लाऊड हेलर से हिदायत भी दिया गया.