May 9, 2024

हिंदी विवि में मनाई गयी सावित्रीबाई फुले की जयंती

सावित्रीबाई फुले के संघर्ष से प्रेरणा लेनी चाहिए : प्रो. कृष्‍ण कुमार सिंह

वर्धा.  महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में सावित्रीबाई फुले छात्रावास में आयोजित जयंती उत्‍सव कार्यक्रम में अध्‍यक्षीय उद्बोधन देते हुए अनुवाद एवं निर्वचन विद्यापीठ के अधिष्‍ठाता प्रो. कृष्‍ण कुमार सिंह ने कहा कि सावित्रीबाई फुले ने अत्‍यंत विपरित परिस्थिति में संघर्ष किया। आज उनके संघर्ष के बदौलत महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा बुदंल कर रहीं हैं। युग निर्माता के रूप में उनके जीवन संघर्ष को हमेशा याद किया जाएगा। संघर्ष में राह बनाने की प्रेरणा उनसे लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।

इस अवसर पर हिंदी साहित्‍य विभाग के अध्‍यक्ष प्रो. अवधेश कुमार, वर्धा समाज कार्य संस्‍थान के एसोशिएट प्रोफेसर डॉ. के. बालराजु, हिंदी साहित्‍य विभाग की प्रो. प्रीति सागर, विभाग के एसोशिएट प्रोफेसर डॉ. उमेश कुमार सिंह, डॉ. रूपेश कुमार सिंह, डॉ. रेणु कुमारी, डॉ. सीमा बर्गट, डॉ. विधु खरे दास, छात्रावास अधीक्षक डॉ. गौरी शर्मा, डॉ. राम अवध मंचासीन थे। कार्यक्रम में स्‍वागत वक्‍तव्‍य छात्रावास अधीक्षक एवं कार्यक्रम की संयोजक डॉ. मीरा निचळे ने दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सावित्रीबाई फुले की मूर्ति पर माल्‍यार्पण कर अभिवादन किया गया। 3 जनवरी को छात्रावास के प्रांगण में गीत गायन, कविता, भाषण, रंगोली, पोस्‍टर प्रतियोगिता तथा नाटिका की प्रस्‍तुति आदि उपक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्‍सा लिया। इस दौरान प्रतियोगिताओं के पुरस्‍कारों का वितरण किया गया। गीत गायन का प्रथम पुरस्‍कार नयना प्रसाद को, द्वितीय पुरस्‍कार स्‍वाति भारद्वाज को तृतीय पुरस्‍कार करिश्‍मा दुर्गा प्रसाद को प्रदान किया गया। कविता वाचन का प्रथम पुरस्‍कार वेदिका मिश्रा को, द्वितीय पुरस्‍कार निधि को तथा तृतीय पुरस्‍कार डॉली को दिया गया। भाषण प्रतियोगिता  में वेदिका मिश्रा, पुनम कुमारी तथा शिवानी लाटे को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्‍कार प्रदान किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में नेहा, करिश्‍मा दुर्गा प्रसाद एवं लिप्‍सा महाराना को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्‍कार दिया गया। बिस्‍मा देवी, काजल दुर्गा प्रसाद एवं गीता को पोस्‍टर प्रतियोगिता में क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्‍कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर सावित्रीबाई फुले के जीवन पर डॉ. सीमा बर्गट द्वारा लिखित लघु नाटिका की प्रस्‍तुति प्रिया माली द्वारा की गयी। कार्यक्रम का संचालन छात्रा नयना प्रसाद एवं मिनू त्रिपाठी ने किया तथा आभार ज्ञापन छात्रावास अधीक्षक डॉ. गौरी शर्मा ने किया।  इस अवसर पर छात्रावास की छात्राएं और कर्मचारी बड़ी संख्‍या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भाजपा सरकार को माघी पुन्नी मेला आयोजन करने में पीड़ा क्यों होती है? फिर क्यों मेला का नाम बदल रहे?
Next post शिव टॉकीज मे कल से शुरू होगा जादूगर सम्राट अजूबा हैरतअंगेज जादू का शो
error: Content is protected !!