November 5, 2022
17 वर्ष पुराने स्थाई वारंटी सहित 16 वारंटी गिरफ्तार
बिलासपुर. उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर द्वारा अधिक से अधिक वारंट तामिली एवं गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया था। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र कुमार जायसवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार के द्वारा थाना क्षेत्र में वारंट तामिली अभियान के लिए थाना स्तर पर टीम बनाई गई। तोरवा पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर वारंटियो को हिरासत में लिया गया इस अभियान में 4 स्थाई गिरफ्तारी वारंट जिसमें एक वारंट 2005(17वर्ष पुराना) तथा 12 गिरफ्तारी वारंट कुल 16 वारंट की तमिली की गई ।