May 13, 2024

हनुमान जन्म उत्सव पर धर्म जागृति मंच का शोभायात्रा आज

बिलासपुर. धर्म जागृति मंच द्वारा विगत 34 वर्षों से लगातार श्री हनुमान जन्म उत्सव पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है, इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए धर्म जागृति मंच बिलासपुर छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक त्रिलोक श्रीवास ने बताया कि धर्म जागृति मंच के संस्थापक स्वर्गीय प्रेम श्रीवास के द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सन उन्नीस सौ अ_ासी से बुधवारी बाजार मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ किया गया था पूरे छत्तीसगढ़ प्रांत में श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शोभा यात्रा का प्रारंभ इसी समिति के द्वारा स्वर्गीय श्री प्रेम सिंह द्वारा किया गया था इस वर्ष भी परंपरा अनुसार दिनांक 16 अप्रैल को अपरान्ह 4:00 बजे पंचमुखी हनुमान मंदिर बुधवारी बाजार से शोभायात्रा प्रारंभ होगा इस शोभायात्रा में दर्जनों झांकियां डीजे ऑर्केस्ट्रा धुमाल बैंड ताशा पंथी कर कर्मा अखाड़ा डॉल सहित भजन कीर्तन मंडली और हजारों श्रद्धालु सम्मिलित होंगे शोभा यात्रा पंचमुखी बुधवारी बाजार से प्रारंभ होकर थाना तोरवा गुरुनानक चौक तोरवा जगमाल चौक दयालबंद गुरुद्वारा होते हुए गांधी चौक से जूना बिलासपुर सिटी कोतवाली चौक से तेलीपारा पुराना बस स्टैंड सीएमडी चौक से इंदिरा गांधी चौक तार बाहर से खुदीराम बोस चौक से बड़ा गिरजा रेलवे स्टेशन होते हुए पुन: प्रारंभिक स्थल पर पहुंचकर सुबह का समापन होगा इस शोभा यात्रा का 40 जनों से ज्यादा स्थानों पर भव्य स्वागत किया जाएगा इस कार्यक्रम को शोभा यात्रा को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोज श्रीवास,केशव गोरख दीपक कश्यप नवल शर्मा महेश मिश्रा,बावन शर्मा पृथ्वी सिंह पिंटू श्रीवास गोविंद श्रीवास नरेंद्र श्रीवास् सीनू राव नवीन दुबे कौशल श्रीवास्तव राहुल गोरख गणेश वर्मा मंगल बाजपेई पुरुषोत्तम  पवन पांडे विष्णु हिरवानी जितेंद्र शर्मा बाबा सिंह चीनी बूटी गंगोत्री पल्लउ धर, सुनील मखीजा मोती गंगवानी सपन रजक नरोत्तम श्रीवास उमेश यादव अनिमेष गोरख पवन देवांगन प्रियंक देवांगन विक्रम सिंह अनिल राव वेद रात्रि रवि पर यानी संदीप कुमार रक्सेल साहिल गायकार सतीश नायडू राजा ठाकुर दीपक राव राम जी पांडे जितेंद्र खांडे सुनील यादव राकेश चौहान आदि लोग कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मोहन मरकाम ने मोर्चा, संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग की ली बैठक
Next post प्रेस वार्ता : 41 फिट ऊंची गुंबज से सजेगा घोंघाबाद स्थित हनुमान मंदिर
error: Content is protected !!