October 18, 2021
मारपीट करके लूट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. विष्णु संडे पिता गोवर्धन संडे उम्र 25 वर्ष निवासी देवरी थाना सीपत थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17/10/ 2021 के शाम करीब 7:30 बजे रोजी मजदूरी का कार्य कर देवरीखुर्द से अपने घर देवरी जा रहा था,आवास पारा राइस मिल के पीछे मॉपका में पहुंचा था, तभी दो लड़के रास्ता रोककर मारपीट कर पास में रखें विवो कंपनी का मोबाइल हाथ में पहने दो नग चांदी के अंगूठी एवं 300/- नकदी को लूट कर भाग गए हैं, की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक झा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में अपराध की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सरकंडा परिवेश तिवारी के द्वारा प्रकरण के आरोपीयों के पतासाजी हेतु उप निरी0 मनोज पटेल के हमराह टीम बनाकर रवाना किया गयाl अपराध विवेचना में पतासाजी दौरान मुखबिर सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी दादू उर्फ अवधेश वर्मा एवं सानू सूर्यवंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर लूटे गए मोबाइल 01नग चांदी के अंगूठी 02 नग व 300 नगदी एवं घटना में प्रयुक्त काले रंग का मोटरसाइकिल को विधिवत जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।उपरोक्त कार्यवाही में-निरी0 परिवेश तिवारी के साथ नवपदस्थ पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी उनि मनोज पटेल, प्रआर. हरनारायण पाठक, प्र आर कमल साहू, आर 737 रमेश देवांगन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।