June 26, 2024

सनराइज़ हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के मध्य चल रहे IPL मैच पर सट्टा 2आरोपी गिरफ्तार


बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर के द्वारा जिले के सभी थाना चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि आईपीएल सट्टा को देखते हुए जो भी आईपीएल सट्टा खिलाता है lउस पर सख्त सख्त कानूनी कार्रवाई करनी है के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  शहर एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन के द्वारा अपने थाना क्षेत्र में आईपीएल सट्टा खिलाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गयाl


इसी तारतम्य में थाना सिविल लाइन  को जरिए मुखबिर सूचना मिला की महाराणा प्रताप चौक के पास यस तिलवानी एवं प्रवीण मंगलानी नामक व्यक्ति सनराइज हैदराबाद एवं राजस्थान रॉयल के राजस्थान रॉयल के मध्य चल रहे आईपीएल 20-20 मैच में मोबाइल एवं पर्ची में रुपए पैसे का सट्टा पट्टी लिख रहे हैं ,सूचना पर हमराज स्टाफ एवं गवाह के मौके जाकर रेड करने पर दो व्यक्ति मोबाइल एवं कागज में अंको से सट्टा पट्टी लिखते हुए मिला जिस को पूछताछ करने पर अपना अपना नाम यश तिलवानी पिता विजय तिलवानी उम्र 24 वर्ष पता तेलीपारा गली नंबर 1 तथा दूसरा अपना नाम प्रवीण मंगलानी पिता इंद्र कुमार मंगलानी उम्र 25 वर्ष साकिन तेलीपारा बिलासपुर का रहने वाला बताएं l


जिससे उक्त आरोपियों के कब्जे से दो नग मोबाइल रेडमी एवं विवो कंपनी का जिसमें अंक लिखा हुआ था , सट्टा पट्टी पर्ची जिसमें दो लाख का सट्टा पट्टी लिखा था नगदी रकम 12000 को जप्त कर आरोपी गणों खिलाफ 4 क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गयाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कोविड मरीजों एवं उनके परिजनों को मनोवैज्ञानिक सहयोग की जरूरत, आईसीएमआर ने जारी की गाइडलाइन
Next post सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर आज मनाया जाएगा विश्व हृदय दिवस
error: Content is protected !!