May 12, 2024

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 2 एक्सप्रेस व 2 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी बेहतर यात्रा सुविधा हेतु गाड़ियों का परिचालन पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है | इसी संदर्भ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 02 एक्सप्रेस तथा 02 पैसेंजर स्पेशल गाड़ियों का परिचालन पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है | जिसमें अम्बिकापुर-शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस तथा चिरिमिरी-अनूपपुर-चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल शामिल है विस्तृत जानकारी इस प्रकार है ।
गाड़ी संख्या 18756 अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 25 जुलाई 2022 से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा | यह गाड़ी अम्बिकापुर से 09 बजे छूटेगी तथा 09.16 बजे बिश्रामपुर, 09.35 बजे सुरजपुर, 10.03 बजे बैकुंठपुर, 11.15 बजे बिजुरी, 11.49 बजे कोतमा, 12.45 बजे अनूपपुर, 13.07 बजे बुढ़ार होते हुये 13.30 बजे शहडोल स्टेशन पहुंचेगी |
गाड़ी संख्या 18755 शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 25 जुलाई 2022 से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा | यह गाड़ी  शहडोल से 14.30 बजे छूटेगी तथा 14.46 बजे बुढ़ार, 15.15 बजे अनूपपुर, 15.50 बजे कोतमा, 16.15 बजे बिजुरी,  17.25 बजे बैकुंठपुर रोड़, 18.07 बजे सुरजपुर रोड़, 18.52 बजे बिश्रामपुर होते हुये 21.00 बजे अम्बिकापुर स्टेशन पहुंचेगी |
गाड़ी संख्या 08269 चिरिमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन दिनांक 26 जुलाई 2022 से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा | यह गाड़ी चिरिमिरी से 09 बजे से छूटेगी तथा 10.10 बजे बिजुरी, 10.35 बजे कोतमा होते हुये 11.30 बजे अनूपपुर स्टेशन पहुंचेगी |
गाड़ी संख्या 08270 अनूपपुर-चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल का परिचालन दिनांक 26 जुलाई 2022 से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा | यह गाड़ी अनूपपुर से 18.00 बजे छूटेगी तथा  18.30 बजे कोतमा, 19.00 बजे बिजुरी होते हुये 20.45 बजे चिरिमिरी स्टेशन पहुंचेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post स्कूल की हर समस्या को निगम हल करेगा : यादव
Next post द्वितीय – तृतीय वर्ष के विद्यार्थी प्रवेश से हो गये वंचित,आशीर्वाद पैनल ने तिथि बढ़ाने की मांग
error: Content is protected !!