September 18, 2020
22 सालों में 1200 लावारिस लाशों की अंत्येष्टि कर चुकी पहल संस्था, सर्व पितृमोक्ष अमावस्या पर अज्ञात मृतकों के नाम से किया अन्न दान
बिलासपुर. बिलासपुर में 1998 से लावारिस लाशों का कफन दफन करने वाली संस्था पहल ने गरीबों को सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के अवसर पर अन्न दान किया। कार्यक्रम की शुरुआत महमंद रोड स्थित ब्राह्म निवास से की गई। वहां महापौर रामशरण यादव एवं सभापति शेख नजीरुद्दीन के द्वारा गरीबों को सूखा राशन वितरित किया गया। यहां यह बताना लाजमी है कि इस संस्था के द्वारा 1998 से अब तक 12 सौ से भी अधिक लावारिस लाशों का कफन दफन किया जा चुका है। इस अवसर पर महापौर राम शरण यादव एवं सभापति शेख नजीरुद्दीन ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर में ऐसा सेवा भाव मोक्ष प्राप्त करने के बराबर ही है। इस पहल संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत दिग्रसकर, सचिव चंद्रशेखर बघेल, पंकज काले, एमआईसी सदस्य अजय यादव, पार्षद अब्दुल इब्राहिम, साईं भास्कर, स्वर्णा शुक्ला, आयुष तिवारी, शिवा पांडे, शुभम शेण्डे सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।