February 18, 2020
24 घंटे के भीतर लूट का ख़ुलासा सभी आरोपी गिरफ़्तार
बिलासपुर. 17 दोपहर 02:40 बजे पर कल्चरी नगर पीपल के पेड़ के पास प्राइवेट टीचर चाँदनी जायसवाल अपने स्कूल से पढ़ा कर वापस लौट रही थीं कि बाइक सवार तीन नवयुवक पास से गुज़रे फिर थोड़ी दूरी पर बाइक रोक कर वापस आए और उनका पर्स छीनकर भाग गए।पर्स मे 2000 नगद और 12000 रुपए क़ीमत का मोबाइल रखा हुआ था। इसकी सूचना चाँदनी ने थाना गौरेला पुलिस को दी। जिसपर पुलिस ने तत्काल हरकत मे आते हुए अपराध दर्ज किया और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में विवेचना शुरू कर दी। पर्याप्त पतासाजी कर अपराध में लिप्त तीनो आरोपियों अतुल गुप्ता पिता अंजनी गुप्ता उम्र 19 वर्ष विनय केवट पिता दुःखरन उम्र 20 वर्ष और योगेश सोनवानी संतराम सोनवानी उम्र 19 वर्ष ( तीनो पेंडरा थाना क्षेत्र निवासी ) को सीसीटीवी फूटेज से पहचान करवाके गिरफ़्तार कर लिया गया और अपराध 38/2020 धारा 392 आई॰पी॰सी॰ में न्यायिक रिमांड पे भेज दिया गयाअपराधियों के पास से चाँदनी की निशानदेही का लाल लेडिस पर्स और उसमें रखे 2000 नगद और 12000 क़ीमत का मोबाइल फोन बरामद करने के साथ साथ घटना में प्रयुक्त TVS अपाचे बाइक भी ज़ब्त कर ली गई है।