June 12, 2020
24 घंटे में पहली बार करीब 11 हजार नए केस, मौत के आंकड़े भी भयावह
नई दिल्ली. देश में कोरोना ने अब तक का रिकॉर्ड तोड़ा है. पिछले 24 घंटे में पहली बार 11 हजार के करीब मामले सामने आए हैं. यह अभी तक रिकॉर्ड है. 24 घंटे में मौत के नए मामले भी अब तक सबसे ज्यादा हैं. पिछले 24 घंटे में 396 लोगों की जान इस महामारी से गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय दवारा शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कुल पॉजिटिव केस 297,535 हो गए हैं. अब तक 1, 47195 मरीज ठीक हुए हैं. देश में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 8498 हो गया है.
महाराष्ट्र में करीब एक लाख कोरोना मरीज
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. देश में सबसे ज्यादा कोविड केस महाराष्ट्र में हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंच गया है. अब तक कुल 97648 केस सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में 47980 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि 46078 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. प्रदेश में अब तक 3590 लोगों की जान कोरोना संक्रमण के चलते गई है.