24 घंटे में सामने आए कोराना के सबसे ज्यादा 7,466 नए मामले, तेजी से बढ़ रहा मौत का आंकड़ा


नई दिल्ली. भारत में कोरोना संक्रमितों (Coronavirus in India) के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. देश में 24 घंटे में अबतक रिकॉर्ड सबसे ज्यादा 7,466 नए मामले सामने आए हैं. यह पहली बार है जब देश में एक दिन में कोविड-19 (Coronavirus) के 7 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज हुए हैं. इन आंकड़ों के साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 16,5,799 पहुंच गई है. इसके अलावा 175 नई मौतों के बाद देश में अबतक मृतकों की संख्या 4,706 हो गई है.

चिंता की बात यह है कि बढ़ते आंकड़ों के साथ ही भारत दुनिया का 9वां सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देश बन गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 89,987 कोरोना के एक्टिव केस हैं यानी जिनका अभी इलाज चल रहा है. राहत की बात यह है कि अबतक 71,106 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं. देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 42.88 प्रतिशत है.

देश में कोरोना से सबसे ज्यादा हाल महाराष्ट्र के खराब हैं. राज्य में कोविड-19 (Coronavirus) के कुल केस 56,948 पहुंच गए हैं. बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 2,190 नए मामले दर्ज हुए हैं. मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,897 पहुंच गया है. दूसरे नंबर पर तमिलनाडु में स्थिति बेकाबू होती जा रही है. राज्य में 817 नए केसों के बाद अब कोविड-19 के कुल मामले 18,545 हो गए हैं. राज्य में मौत का आंकड़ा 133 पहुंच गया है.तीसरे नंबर पर गुजरात है, जहां पर एक दिन में 274 नए मामले दर्ज होने के बाद कोरोना के कुल मामले 15,195 हो गए हैं. मौत का आंकड़ा 938 पहुंच गया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!