May 7, 2021
लॉकडाउन का उल्लंघन 24 गिरफ्तार, सरकंडा पुलिस की कार्रवाई
बिलासपुर. कोरोना के बढ़ते मामले और तीसरे लहर की चेतावनी के बावजूद लाकडाउन का क्या हाल है, आप खुद देखिये। कैसे जिम संचालक जिम खोल भीड़ लगा लोगो की जान को जोखिम में डाल रहे, और कैसे दुकान संचालक बेखौफ हो कारोबार कर रहे। पुलिस और निगम के संयुक्त अमले ने शुक्रवार को ताबड़तोड़ करवाई कर जिम संचालक व कसरती समेत 21 लोगो को और 3 किराना दुकान संचालको को पकड़ा।