May 22, 2024

वाल्मीकि समाज ने आवास की मांग को लेकर सांसद व मेयर से की मुलाकात

बिलासपुर. अरपा नदी के किनारे प्रस्तावित स्मार्ट रोड के निर्माण से पूर्व बेदखल किए गए वाल्मीकि समाज शनिचरी पड़ाव और गोल बाजार के लोगों ने महापौर रामशरण यादव से भेंट की ।और उनसे आग्रह किया कि वे इस समाज के लोगों को बिलासपुर शहर के भीतर कहीं आवास उपलब्ध कराएं। इस समाज के सैकड़ों परिवारों को गोंडपारा नदी किनारे से बेदखल कर खमतराई बहतराई भेज दिया गया है। इन परिवारों के 80% से भी अधिक लोग बिलासपुर शहर में साफ सफाई के काम में लगे रहते हैं। जिसके कारण खमतराई और बहतराई से इन्हें आने जाने में काफी मुसीबत उठानी पड़ती है। वाल्मीकि समाज शनिचरी पड़ाव  और गोल बाजार के इन सभी परिवारों ने महापौर रामशरण यादव से भेंट की और उनसे बिलासपुर शहर में कहीं भी आवास और बसाहट की व्यवस्था करने का आग्रह किया। समाज के लोगों ने अपने प्रदेशाध्यक्ष संजय डागौर के अधोहस्ताक्षरी एक ज्ञापन भी बिलासपुर सांसद के नाम से प्रेषित किया है। जिसमें उन्होंने बिलासपुर में उनके परिवारों की बसाहट कराने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बस्तर टाइगर शहीद महेंद्र कर्मा की जयंती पर कांग्रेस भवन में किया गया आयोजन
Next post 66 वां रेल सप्ताह के अवसर पर प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक पुरस्कार 92 कर्मचारियों को पुरस्कार दिया गया
error: Content is protected !!