January 30, 2021
27 खोली में स्वच्छता दूतों ने फहराया तिरंगा
बिलासपुर. 26 जनवरी को पूर्व पार्षद व महामंत्री काँग्रेस कमेटी ने वार्ड 15, 27 खोली में स्वच्छता दूतों से गणतंत्र दिवस का झण्डा फहराया व उनका सम्मान किया। स्वच्छता दूतों ने कहा कि ऐसा पहला अवसर हमें हमारे वार्ड के पूर्व पार्षद बाजपेयी ने दिया। हमें यह महसूस हो रहा है कि देश में हमारा भी योगदान है।
ज्ञात हो कि श्री बाजपेयी हर पर्व सफाई कर्मियों व दृष्टि बाधित बच्चों के साथ जरूर मनाते हैं। श्री बाजपेयी का पिछले 2 अक्टूबर से सत्याग्रह व एक समय का उपवास चल रहा जो 30 जनवरी को गाँधी चौक में सुबह समाप्त होगा। यह सत्याग्रह उन्होंने जय जवान, जय किसान, पेट्रोल डीजल रसोई गैस अत्यधिक मंहगाई व हवाई यात्रा के सम्बंध में किया है, जो कि 121 दिनों का था। श्री बाजपेयी मरवाही चुनाव व रायपुर यात्रा भी अपनी सायकिल से ही किये थे।