August 16, 2023
दहेज प्रताड़ना के 3 आरोपी गिरफ़्तार
बिलासपुर. आवेदिक़ा ललिता अधिकारी दिनांक 29 /03/23 को शिकायत दी की शिकायत को परिवार परामर्श में रखा गया चार बार को काउनस्लिंग कराया गया समझौता नहीं हो पाया आवेदिका ने शिकायत दी है की ससुराल वाले द्वारा पीड़िता को तना मार कर शादी में दहेज़ में क़ार नहीं दिए कार की माँग कर शारीरिक मानसिक रूप से प्रताड़ित करना लेख की शिकायत पर से अनावेदको के विरुद्ध अपराध क्रमांक 39/23 धारा – 498A , 34 भा. द.वी. क़ायम कर विवेचना में लिया गया । मामले की गम्भीरता को देखते हुए बिबासा अधिकारी उम्र 37 साल, सास शौमोलि अधिकारी उम्र 56 साल, ससुर बैधनाथ अधिकारी उम्र 58 साल
निवासी प्लाट न. 714 रूम न. 03 गेट 6 मालवानी गली वेस्ट मुंबई मालवानी क़रीहान मुंबई महाराष्ट्र को गिरफ़्तार किया गया।