September 19, 2022
राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
बिलासपुर. राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (एनपीटीआई) के तत्वावधान में दिनांक 19 से 21 सितम्बर 2022 तक ( 03 दिवसीय) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन तिफरा, बिलासपुर स्थित कल्याण भवन में किया जा रहा है। कार्यक्रम में छ.स्टे.पॉ.डि.कं.लिमि. बिलासपुर क्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों से 40 अधिकारी प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हुये। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यपालक निदेशक (बि.क्षे.) संजय पटेल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता पी.के.कश्यप, अधीक्षण अभियंता जी.पी.सोनवानी एवं एनपीटीआई के मुख्य प्रशिक्षक अजय कुमार चौधरी, कार्यक्रम निदेशक बी. वीरन्ना तथा सभी प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक श्री पटेल द्वारा पॉवर सेक्टर में किये जा रहे बेस्ट प्रेक्टिस की जानकारी देते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। अजय कुमार चौधरी द्वारा स्मार्ट मीटरिंग सिस्टम एवं इस अत्याधुनिक तकनीक से उपभोक्ता को होने वाले सुधार एवं विभाग को एटी एंड सी हानि कम करने में होने वाले सुविधा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मंच संचालन बी. वीरन्ना द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, बिलासपुर क्षेत्र के बिलासपुर वृत्त, बिलासपुर नगर वृत्त एवं कोरबा वृत्त के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता उपस्थित थे।