October 14, 2021
आरपीएफ बिलासपुर चलाए गए अभियान में पकड़े गए 3 चोर तथा एक रिसीवर
बिलासपुर. वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर ऋषि कुमार शुक्ला के निर्देश पर पोस्ट प्रभारी भास्कर सोनी के मार्गदर्शन में रेलवे संपत्ति की चोरी तथा उसे खरीदने वालों के विरुद्ध चलाए गए धरपकड़ अभियान में उप निरीक्षक कुलदीप सिंह मातहत बल सदस्य की टीम बनाकर गुप्त निगरानी हेतू रवाना किया गया गुप्त निगरानी के दौरान एक ब्यक्ति को ़ मालगाड़ी से लगभग 25 किलोग्राम कोयला नीचे गिराकर ले जा रहा था उसे घेराबंदी कर पकड़ा गयाl पूछने पर उसने अपना नाम व पता मनमोहन साहू पिता लखन लाल साहू 32 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 10 लालखदान मेहमंद अटल आवास बाजार थाना तोरव जिला बिलासपुर छ.ग.का रहने वाला बताया। अन्य वैधानिक दस्तावेज तैयार कर आरोपी के विरूद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर अपराध क्रमांक- 41/2021 दिनांक 13.10.2021 धारा 3(ए) आरपी(यूपी) एक्ट. पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही हैं तथा एक और टीम जिसमें सहायक उप निरीक्षक एस.एल बघेल मातहत बल सदस्य प्र.आ 9902156 टी राय एवं प्र.आ 0100095 जे.एल साहु को टीम मे तैनात किया उसी दौरान मुखबीर खास की सूचना पर गुप्त निगरानी के दौरान शहीद चौबे मार्ग मसानगंज के पास स्थित कबाड़ दुकान मे दो व्यक्तियो के रेलवे का बुरादा बेचते हुए पकड़े एवं पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता 01. संतोष वर्मा जाति कुर्मी पिता विशाली वर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी तारबहार फाटक तेल टंकी के पीछे वार्ड नं. 15 थाना तारबहार जिला बिलासपुर (छ.ग.) 02. विजय वर्मा जाति कुर्मी पिता विशाली वर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी तारबहार फाटक तेल टंकी के पीछे वार्ड नं. 15 थाना तारबहार जिला बिलासपुर (छ.ग.) पुछताछ करने पर कबाड़ी दुकान संचालक आसिफ अली पिता मोहम्मद अली उम्र 39 वर्ष निवासी मसानगंज वार्ड नं. 17 यातायात पुलिस थाने के पीछे थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ.ग. को रेलवे की चोरित संपत्ति की बरामदगी किया गयाl तीनो आरोपियो के विरूद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर अपराध क्रमांक 42/2021 धारा 3(ए) आर.पी (यु.पी) एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही हैंl