31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का रंगारंग शुभारंभ पुलिस परेड ग्राउंड में आज
बिलासपुर. 31 वा सड़क सुरक्षा सप्ताह” का आयोजन भूतल परिवहन सड़क राजमार्ग मंत्रालय एवं पुलिस मुख्यालय नया रायपुर छत्तीसगढ़ से जारी दिशा-निर्देशों पर दिनांक 11 जनवरी से 17 जनवरी 2020 तक जिला पुलिस बल बिलासपुर के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर दिनांक 11 जनवरी 2020 को प्रातः 10:00 बजे से हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन स्थानीय अरपा रिवर यू से किया जाएगा। जिसमें पुलिस के अधिकारी,जवान, प्रशासन के समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारी , नगर सेना, एनसीसी एनएसएस ,महाविद्यालय छात्र छात्राएं ,आयोजन समिति सदस्य तथा बिलासपुर के उत्साही युवा एवं प्रबुद्ध नागरिक तथा मीडिया के साथी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। रैली का मार्ग इस प्रकार होगा अरपा रिवर यू से प्रारंभ होकर पुराना अरपा पुल, सीपत चौक नूतन चौक, अशोकनगर ,अपोलो लिंगियाडीह चौक, गुरुतेग बहादुर सेतु से होते हुए दयालबंद गांधी चौक, पुराना हाईकोर्ट, शिव टॉकीज तिराहा, पुराना बस स्टैंड अग्रसेन चौक, सत्यम चौक पुलिस परेड मैदान कार्यक्रम स्थल पर रैली समाप्त होगी। अगली कड़ी में शाम 6:00 बजे से सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ पुलिस परेड मैदान में होगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री प्रदीप गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर एवं अध्यक्षता माननीय डॉ संजय अलंग कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी करेंगे। इस अवसर पर विधिवत दीप प्रज्वलन कर सप्ताहिक कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दिए जाने के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर के बच्चों द्वारा प्रस्तुत की जाएगी साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा यातायात प्रदर्शनी का भी अनावरण किया जावेगा जिसका अवलोकन सप्ताह भर बिलासपुर के आम लोग स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राएं सभी प्रातः 9:00 से 8:00 बजे तक कर सकेंगे। जिसमें यातायात पुलिस द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले उपकरण सामग्री, यातायात नियमों की जानकारी, दुर्घटनाओं के कारण एवं उनके बचाव के उपाय के विषय में अधिकारी/जवान द्वारा दी जाएगी सप्ताहभर बच्चों के लिए स्कूल/कालेज स्तर पर यातायात विषयक निबंध, पोस्टर, पेंटिंग, वाद-विवाद, सामान्य ज्ञान, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा . जिसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी एवं उप संचालक उच्च शिक्षा की ओर भेजी गई है ताकि स्कूल कालेजों में प्रतियोगिता का आयोजन समय पर सफलता पूर्वक ढंग से किया जा सके। इसी प्रकार सभी वर्गों के लिए एकल/ समूह डांस प्रतियोगिता का आयोजन आम जनता के लिए इंश्योरेंस /डिजिटल वाइट कार्ड /लर्निंग लाइसेंस प्रक्रिया त्रिपुर बजाज के सहयोग से निशुल्क दुपहिया वाहन जांच शिविर का भी आयोजन सप्ताह के दौरान जनहित में होगा। नियत कार्यक्रम अनुसार ऑटो चालक बस चालक एवं भारी वाहन चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन उनके संघ एवं जिला चिकित्सालय के सहयोग से होगा। सप्ताह भर यातायात पुलिस द्वारा चौक चौराहों पर यातायात व्यवस्था के साथ लोगों को यातायात नियमों की जानकारी भी देंगे पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए हैं ताकि सभी थाना स्तर पर सप्ताह के दौरान यातायात शिक्षा का प्रचार प्रसार कर स्थानीय स्तर पर भी वे सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन जन सहयोग से करें तथा प्रतिवेदन से अवगत कराएं आम जनता से यातायात पुलिस की अपील है कि बिलासपुर शहरवासी अधिक से अधिक संख्या में उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए साथ ही यातायात विषय की जानकारी प्राप्त कर लाभ लेवे।