May 3, 2024

अब वार्डों में लोगों को और पार्षदों को भी काम कराने में सुविधा मिलेगी : मेयर

बिलासपुर. नगर निगम में अतिक्रमण समेत सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सात पोकलैन मशीनें पहुंच गई हैं। लंबे समय से महापौर रामशरण यादव इसके लिए प्रयासरत थे। लगातार नगरीय प्रशासन से इसको लेकर चर्चा करने का परिणाम सामने आया है। नगर निगम के विस्तार के बाद से सफाई सहित अतिक्रमण के लिए नगर निगम में पोकलैन मशीनों की जरूरत लग रही थी। पोकलैन मशीन के अभाव में नए वार्डों में काम प्रभावित हो रहे थे। वार्ड के पार्षद और लोग इसके लिए महापौर से शिकायत करते रहे थे। इसी को ध्यान में रखकर महापौर यादव ने नगरीय प्रशासन विभाग को प्रस्ताव भेजा था। महापौर यादव, सभापति शेख नजीरुदीन ने इसका लोकार्पण किया। लोकार्पण के साथ ही सभी मशीनों को वार्ड की सफाई व्यवस्था के लिए रवाना किया गया है। महापौर ने कहा कि अब वार्डों में लोगों को और पार्षदों को भी काम कराने में सुविधा मिलेगी। कई जगहों पर सफाई करने में समस्या आती थी, उससे अब निगम कर्मियों को राहत मिलेगी। सभापति ने भी कहा कि कई बार मशीनों की कमी के कारण काम रुक जाता था। इससे स्टाफ होते हुए काम नहीं हो पाता था, लेकिन अब ये समस्या दूर हो जाएगी। इस दौरान पार्षद अजय यादव, राजेश शुक्ला, सीताराम जायसवाल, सुनीता गोयल, साईं भास्कर, मनीष गढेवाल, सुरेश टंडन, मरकाम सहित निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भारत के मानचित्र में छत्तीसगढ़ का अपना स्थान हो इसकी पूरी कोशिश की जाएगी : अटल
Next post बूंदाबांदी के साथ बदलेगा मौसम
error: Content is protected !!