May 5, 2024

हिंदुस्तानी जहाजों पर 30 दिनों में 35 हमले

मुंबई. हिंदुस्थान के व्यापारिक जहाजों पर इन दिनों काफी खतरा मंडरा रहा है। हाल ही में एक व्यापारिक जहाज पर ड्रोन से हमला किया गया। इसके कुछ दिन पहले भी एक जहाज पर ड्रोन से हमला किया ग्या था। अब व्यापारिक जहाजों से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि इस समुद्री क्षेत्र में एक दो नहीं, बल्कि गत ३५ दिनों में ३० हमले हो चुके हैं। इस हमले में ईरान और हूती विद्रोहियों का नाम लिया जा रहा है, पर अब शक की सुई पाकिस्तान पर भी जा रही है। क्योंकि पाकिस्तान अपनी आतंकी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
पाकिस्तान ने हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले बढ़ा दिए हैं। खुफिया सूत्रों का कहना है कि अब उसकी निगाहें हिंदुस्थान के कारोबार और समुद्री व्यापार पर है। इसलिए उसको निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है। पिछले ३५ दिनों में ही ३० से ज्यादा ड्रोन हमले किए जाने की बात सामने आ चुकी है। यह मामला इसलिए गंभीर है, क्योंकि यह देश के अरबों के कारोबार का मामला है। सिर्फ हिंदुस्थान ही नहीं, बल्कि लगातार हो रहे इन हमलों से अमेरिका खुद हैरान है।
५ दिन पहले २३ दिसंबर को अरब सागर में जहाज एमवी केम प्लूटो पर हमला हुआ था। ये जहाज सऊदी अरब से मंगलुरू आ रहा था, जिसमें कच्चा तेल था। विमान पर लाइबेरिया का झंडा लगा था। शक जताया गया कि ये हमला ईरान की तरफ से आए ड्रोन से किया गया। हालांकि, ईरान ने हमले के आरोपों को खारिज किया है। हूती विद्रोहियों पर भी इसका शक जताया जा रहा है। इसके ठीक बाद २४ दिसंबर को इसी समुद्री रूट पर लालसागर में अप्रâीकी देश गैबॉन के झंडे वाले जहाज पर हमला किया गया। तेल से भरे जहाज एमवी साईबाबा पर ड्रोन से अटैक हुआ। यह जहाज भारत की ओर आ रहा था। इसमें चालक दल के २५ सदस्य सवार थे, सभी हिंदुस्थानी थे। अमेरिका ने यहां भी हूती विद्रोहियों की ओर से हमले का शक जताया। गत ३५ दिनों में ३० हमले हुए हैं, जिसमें हाईजैक भी है और लूट भी। खास बात ये है कि सारे हमले इसी रूट पर हुए हैं। ये ज्यादा चिंता का विषय इसलिए भी है, क्योंकि इस वक्त इजरायल और हमास के बीच जंग चल रही है। हिंदुस्थान का इस जंग से कोई लेना-देना नहीं है, फिर भी उन जहाजों पर भी हमले हुए हैं जो हिंदुस्थान की ओर आ रहे थे। अब रक्षा मंत्री से लेकर नेवी चीफ तक ने एलान किया है कि दुश्मन चाहे जो भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। हमले के बाद नौसेना ने अरब सागर में ३ युद्धपोत तैनात कर दिए हैं, जो न सिर्फ इस रूट पर नजर रखेंगे बल्कि जहाज की तरफ आने वाले किसी भी दुश्मन ड्रोन को पलभर में नाकाम कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 138 वा  एवं कांग्रेस सेवा दल के शताब्दी स्थापना दिवस पर राजीव भवन रायपुर में  स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया
Next post सहकारी समितियां बनेंगी ग्रामीण जीवन का मजबूत हिस्सा : मोदी
error: Content is protected !!