September 19, 2024

गहरी खाई में गिरी बस 39 की मौत

जम्मू/डोडा. जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को यात्रियों को लेकर जा रही एक बस सड़क से फिसलकर करीब 300 फुट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 39 लोगों की मौत हो गई और 17 घायल हो गए। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने बताया कि बस की पंजीकरण संख्या जेके02सीएन-6555 है। बस में 56 यात्री सवार थे। बताया गया कि यात्रियों से भरी यह बस बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रुंगल-अस्सार के पास सड़क से फिसल गई। डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अब्दुल कयूम ने ‘ट्रिब्यून’ को बताया कि घायल 17 यात्रियों का इलाज चल रहा है। एसएसपी ने कहा कि पहले 35 लोगों की मौत हुई थी, गंभीर हालत में जीएमसी जम्मू भेजे गए चार घायलों में से तीन ने दुर्भाग्य से दम तोड़ दिया।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए बताया कि प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है। सिंह जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत अनेक लोगों ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मारे गये लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की मंजूरी दी है। घायलों को एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी मंजूरी दी गयी। उन्होंने कहा, ‘डोडा के अस्सार में एक दुखद बस दुर्घटना में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं।’

पीएमओ ने की मुआवजे की घोषणा

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा गया, ‘दुर्घटना के कारण लोगों की मृत्यु से पीड़ा हुई है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’ पीएमओ ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख तथा घायलों को 50,000 रुपये दिये जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मतदान सामग्री के साथ मतदान दल उत्साह से हुए रवाना
Next post आप सभी के मत से ही बिल्हा के विकास का अभिमत बनेगा : कौशिक
error: Content is protected !!