May 11, 2024

जंगल में जुआ खेलते 4 गिरफ्तार, जुआरियों के कब्जे से 21000 सहित 4 मोबाइल 8 मोटरसाइकिल जप्त

बिलासपुर. पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पारुल माथुर द्वारा जुआरियों के विरुद्ध कार्यवाही करने निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  रोहित झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा  आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में कोटा पुलिस द्वारा ग्राम करपिहा के घनघोर जंगल में  जुआ खेलते 04 जुआरियों को किया गया। गिरफ्तार जुआरियों के कब्जे से नगदी 21000 रुपए, 4 मोबाइल तथा 8 मोटरसाइकिल जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आज करीबन 3:00 बजे कोटा थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा को सूचना मिला की ग्राम करपिहा के जंगल में जुआरी जुआ खेल रहे हैं सूचना पर तत्काल कोटा पुलिस द्वारा अलग अलग टीम बनाकर रेड कार्यवाही किया गया ।मौके पर 04 जुआरी मिले जिसके कब्जे से नगदी 21000 एवं 4 मोबाइल तथा 08 मोटरसाइकिल जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। जुआरीयान  ग्राम करपिहा के  घनघोर जंगल में जंगल के अंदर जुआ खेल रहे थे जिसे पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा है। घनघोर जंगल का फायदा उठाकर कुछ जुआरियान मौके से फरार हो गए। ग्राम करपिहा के जंगल में लंबे समय से जुआ खेलने की सूचना मिलता रहा है कई बार कोटा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया है परंतु जंगलों की वजह से पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग पाता रहा है। इस बार 04 जुआरीयान -1. कृष्ण कुमार कश्यप पिता घनश्याम कश्यप उम्र 38 साल साकिन बिरगांव थाना जरहागांव जिला मुंगेली 2. निकेश कश्यप पिता भरत कश्यप उम्र 24 साल साकिन परसाकापा बराही थाना तखतपुर 3. तिलकराम नवरंग पिता मलेश नवरंग उम्र 36 साल साकिन सिरसहा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर 4.सोनू बांधले पिता धनी बांधले उम्र 35 साल साकिन साकिन दाऊकापा थाना जरहागांव जिला मुंगेली को मौके पर गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही किया गया तथा अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी किया जा रहा है।उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा, सउनि मेलाराम कठोतिया,  ओमकार बंजारे, प्र.आर. नीलाकर सेठ, रमेश आदिले, भुवनेश्वर मरावी, आरक्षक- अंकित कुमार, भोप साहू, प्रदीप जायसवाल ,सुनील पटेल, वेंकटेश श्रीवास, सुशील बंजारे , मिथिलेश, रवि श्रीवास वीरेंद्र गंधर्व ,दीप सिंह कवर, कौशल बिझवार का सराहनीय योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post लायंस क्लब ने महिलाओं को सिलाई मशीन व छात्राओं को रेनकोट छाते बांटे
Next post चिंगराजपारा हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, खाना मांगने पर हुआ था विवाद
error: Content is protected !!