November 22, 2024

‘जेल के अंदर बंद रहकर बाहर पैदा किए 4 बच्चे’, 15 साल तक कैद रहे आतंकी ने किया बड़ा दावा

रामाल्लाह. इजराइल (Israel) की जेल में पिछले 15 साल से बंद फिलिस्तीन (Palestine) के आंतकी रफत अल करावी (Rafat Al Qarawi) ने दावा किया है कि अंदर रहने के बावजूद भी उसको पुलिसकर्मी नहीं रोक पाए. सजा काटने के दौरान उसने जेल के बाहर चार बच्चे पैदा किए. हालांकि इजराइल ने आतंकी के दावे को खारिज किया है.

आतंकी जेल के बाहर कैसे भेजता था स्पर्म?

आतंकी मार्च, 2021 में जेल से बाहर आया था. आतंकी ने एक इंटरव्यू में जेल में बंद होने के बावजूद बाहर बच्चे पैदा करने का दावा किया है. उसने बताया कि वो स्पर्म के सैंपल (Sperm Sample) को आलू के चिप्स और कुकीज के पैकेट में छिपाकर जेल से बाहर भेज देता था. वो पैकेट को खोलने के बाद दोबारा अच्छी तरह से सील कर देता था जिससे जेल में तैनात पुलिसकर्मियों को कुछ पता नहीं चलता था.

कैसे पता चला कौन सा बच्चा किसका है?

जब आतंकी से ये सवाल पूछा गया कि स्पर्म का सैंपल तो जेल से कई कैदी बाहर भेजते होंगे तो बाहर आकर ये कैसे पता चला कि कौन सा बच्चा किसका है? इसपर आतंकी रफत अल करावी ने कहा कि हम सैंपल के पैकेट के ऊपर नाम लिख देते थे. इससे पता चल जाता था कि कौन सा बच्चा किसका है?

जेल की कैंटीन से स्पर्म की स्मगलिंग!

आतंकी रफत अल करावी ने बताया कि कैंटीन के जरिए स्पर्म जेल से बाहर भेजा जाता था. कैदी अपने घर वालों के लिए जेल की कैंटीन से गिफ्ट भेजते थे, जिसमें अधिकतर कैंडीज, कुकीज, जूस और शहद होता है. इन्ही के पैकेट में छिपाकर स्पर्म का सैंपल जेल से बाहर भेजा जाता था. आतंकी ने दावा किया कि वो अल-अक्सा शहीद ब्रिगेड का सदस्य था. उसको साल 2006 में इजराइल पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 15 साल तक वो जेल में बंद रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रधानमंत्री मोदी बोले- पिछड़े जिलों में सरकार ने किया संवाद, डीएम को पीएम का विकास ‘मंत्र’
Next post इस देश ने चीन जाने वालीं 44 उड़ानें रद्द करके लिया बदला
error: Content is protected !!