May 8, 2024

भाषा और साहित्‍य विद्यापीठ ने जीता सेमिफाइनल

वर्धा. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में शुक्रवार, 13 जनवरी को अंतर विद्यापीठ खेल प्रतियोगिता- 2023 का प्रारंभ प्रति कुलपति प्रो. चंद्रकांत रागीट द्वारा प्रात: 7 बजे मेजर ध्यानचंद क्रीड़ा स्थल पर किया गया। दोपहर को हुए सेमिफाइनल मुकाबले में में भाषा और साहित्‍य विद्यापीठ-2 ने जीत हासिल की। सुबह वालीबॉल मैच से प्रतियोगिता का प्रारंभ हुआ और पहला मुकाबला प्रबंधन विद्यापीठ और भाषा विद्यापीठ के बीच हुआ जिसमें भाषा विद्यापीठ की टीम ने विजय हासिल किया। संस्कृति विद्यापीठ और अनुवाद एवं निर्वचन विद्यापीठ के बीच हुए मुकाबले में संस्कृति विद्यापीठ की टीम ने बाजी जीत ली। शिक्षा विद्यापीठ-1 और शिक्षा विद्यापीठ-2 के बीच हुए रोमांचक मैच में शिक्षा विद्यापीठ-2 विजेता रही।

साहित्य विद्यापीठ-1 और साहित्य विद्यापीठ-2 के बीच हुए मुकाबले में साहित्य विद्यापीठ-2 ने विजय हासिल की। प्रतियोगिता के अंतर्गत दोपहर 3:30 बजे से भाषा विद्यापीठ और संस्कृति विद्यापीठ तथा शिक्षा विद्यापीठ और साहित्य विद्यापीठ के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया जिसमें भाषा विद्यापीठ और साहित्य विद्यापीठ-2 ने जीत हासिल की। मैच में रेफरी के रूप में प्रवीण झाडे, हर्षल थुल और समीर वाघमारे ने भूमिका निभाई. मैच में विद्यार्थियों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया।

उद्घाटन के अवसर पर कुलसचिव क़ादर नवाज़ ख़ान, क्रीड़ा समिति के उपाध्‍यक्ष प्रो. नृपेंद्र प्रसाद मोदी, क्रीड़ा समिति के सचिव, सहायक प्रोफेसर अनिकेत अनिल आंबेकर, सहायक प्रोफेसर डॉ. श्रीनिकेत मिश्र, डॉ. मुन्नालाल गुप्ता, डॉ. हिमांशु शेखर, डॉ. निशीथ राय, डॉ. संदीप सपकाले, प्रीति खोड़े, प्रशिक्षक सुनीता तडस, प्रशिक्षक नीतू सिंह, लीला प्रभारी गिरीश पाण्डेय, जनसंपर्क अधिकारी बी. एस. मिरगे आदि प्रमुखता से उपस्थित रहे। इस अवसर पर सुरक्षा अधिकारी सुधीर खरकटे सहित सत्यम अधिकारी, भूषण साल्वे, अरुण कोटगिरवार आदि ने सहयोग प्रदान किया।

अंतर विद्यापीठ खेल प्रतियोगिता 25 फरवरी, 2023 तक जारी रहेगी जिसमें वॉलीबाल, कबड्डी, बैडमिंटन बॉस्केटबॉल और एथेलेटिक (दौड, जम्पिंग, थ्रोइंग इवेंट्स) आदि खेल प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के विद्यार्थी सहभागिता करेंगे। क्रीड़ा समिति द्वारा आयोजित समस्त प्रतियोगिताएं अंतर विद्यापीठ के आधार पर संचालित होगी, जिसमें प्रत्येक विद्यापीठ से एक टीम सहभागिता कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शाह आये और भाजपा का ईडी मोर्चा सक्रिय : कांग्रेस
Next post यूथ हब का विरोध भाजपा का विकास विरोधी कदम
error: Content is protected !!