4 सरकारी और 25 निजी अस्पतालों में हो रहा कोविड मरीजों का इलाज, प्रशासन के नोडल अधिकारी करेंगे मदद
बिलासपुर. कोविड महामारी से पीड़ित मरीजों के उपचार की सुविधा लगातार बढ़ाई जा रही है। इस समय बिलासपुर के 4 शासकीय तथा 25 निजी अस्पतालों में इलाज की सुविधा उपलब्ध हैं। प्रत्येक निजी चिकित्सालय के नियुक्त किये गये नोडल अधिकारी अस्पताल प्रबंधन के साथ समन्वय कर इलाज में मरीजों की सहायता कर रहे हैं और उनकी समस्याओं का भी निराकरण कर रहे हैं। जिले में जिन चार शासकीय अस्पतालों में इलाज व आइसोलेशन की सुविधा है, उनके फोन नंबर इस प्रकार हैं- संभागीय कोविड अस्पताल मोबाइल नंबर 70674-17100, चित्रकूट आईसोलेशन सेंटर मोबाइल नंबर 81032-14321, प्रयास आईसोलेशन सेंटर मोबाइल नंबर 94075-40945 एवं सिम्स बिलासपुर मोबाइल नंबर 83493-39959 हैं।
इसी प्रकार निजी अस्पतालों के सम्पर्क सूत्र एवं नोडल अधिकारियों के फोन नंबर इस प्रकार हैं- अपोलो बिलासपुर में सम्पर्क सूत्र श्री देवेश गोपाल 97555-78999, यहां के नोडल अधिकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रेमप्रकाश शर्मा मोबाइल नंबर 77488-51177 हैं। महादेव हॉस्पिटल सुजीत तिवारी 88788-12002 एवं राजा शर्मा 88397-47674, यहां के नोडल अधिकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रेमप्रकाश शर्मा मोबाइल नंबर 77488-51177 हैं। वासुदेव क्लिीनिक एंड नर्सिंग होम अश्वनी कश्यप 78790-94446, यहां के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मोनिका वर्मा मोबाइल नंबर 93293-41984 हैं। स्काई हॉस्पिटल प्रदीप अग्रवाल 90394-18999 एवं रवि अग्रवाल 91091-99315, यहां के नोडल अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सुरेश सिंह मोबाइलनंबर 94255-30001 हैं।
किम्स चिकित्सालय आसिफ हुसैन 76940-06568, यहां की नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मोनिका वर्मा मोबाइल नंबर 93293-41984 हैं। आर.बी. हॉस्पिटल अभिषेक राठौर 97550-55039 एवं हितेश करंजगावकर 70490-07710, यहां के नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अमित गुलहरे मोबाइल नंबर 94061-57646 हैं। सांई बाबा हार्ट एंड किडनी सेंटर दुष्यंत नाग 79746-95733, यहां के नोडल अधिकारी सहायक श्रम आयुक्त श्रीमती ज्योति शर्मा मोबाइल नंबर 74891-74678 हैं। ओंकार हॉस्पिटल उसलापुर कृष्णा देवांगन 74899-32091, यहां के नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना वरूण राजपूत 98938-32467 बनाये गये हैं। केयर एंड क्योर हॉस्पिटल अनुराग मिश्रा 81092-83280 एवं डॉ. नईन खान 83194-35589, यहां के नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना वरूण राजपूत मोबाइल नंबर 98938-32467 हैं। लाईफ केयर हॉस्पिटल दिनेश साहू 96304-69682 यहां के नोडल अधिकारी उपसंचालक कृषि शशांक शिंदे मोबाइल नंबर 99261-64747 हैं। नारायणी हॉस्पिटल महावीर साहू 89599-30356, यहां के नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सी.एल.जायसवाल मोबाइल नंबर 94252-59560 हैं। एसकेबी हॉस्पिटल श्री छवि यादव 79743-06416, यहां के नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सी.एल.जायसवाल मोबाइल नंबर 94252-59560 हैं। स्वास्तिक हॉस्पिटल तोरवा डॉ. आकाश मिश्रा 74899-32090, यहां के नोडल अधिकारी उप-संचालक कृषि शशांक शिंदे मोबाइलनंबर 99261-64747 हैं। प्रथम हॉस्पिटल बहतराई रोड पंकज सिंह 75870-38622, यहां के नोडल अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सुरेश सिंह मोबाइलनंबर 94255-30001 हैं। श्रीराम केयर हॉस्पिटल अमेरी रोड कैश मोहम्मद 90398-50591, यहां के नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अमित गुलहरे मोबाइल नंबर 94061-57646 हैं। श्री चिल्ड्रन हॉस्पिटल जूनी लाइन अभिषेक श्रीवास्तव 95891-91360, यहां के नोडल अधिकारी सहायक श्रम आयुक्त श्रीमती ज्योति शर्मा मोबाइल नंबर 74891-74678 हैं। सनशाइन हॉस्पिटल अमिताभ सिंह 62637-81056, यहां के नोडल अधिकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रेमप्रकाश शर्मा मोबाइल नंबर 77488-51177 हैं। स्टार चिल्ड्रन हॉस्पिटल दुर्गा प्रसाद जायसवाल 62609-71779, यहां के नोडल अधिकारी सहायक श्रम आयुक्त श्रीमती ज्योति शर्मा मोबाइलनंबर 74891-74678 हैं। स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल संजय बिरानी 96855-55999, यहां के नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अमित गुलहरे मोबाइल नंबर 94061-57646 हैं।
मार्क हॉस्पिटल आराधना मेनन 97555-80097, यहां के नोडल अधिकारी उप-संचालक कृषि शशांक शिंदे मोबाइल नंबर 99261-64747 हैं। न्यू जनता हॉस्पिटल राजेश कुमार यादव 70004-86489, यहां के नोडल अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सुरेश सिंह मोबाइल नंबर 94255-30001 हैं। वेगस हॉस्पिटल पी.एन. त्रिपाठी 97130-76232, यहां के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मोनिका वर्मा मोबाइलनंबर 93293-41984 हैं। संजीवनी हॉस्पिटल राजेश मनहरण 82530-84754, यहां के नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना वरूण राजपूत 98938-32467 हैं। रेम्बो हॉस्पिटल तिलकनगर प्रमोद कुमार मनहरण 91096-41162 एवं कृष्णा हॉस्पिटल श्री बजरंगी सिंह 91090-63571, इन दोनों अस्पतालों के नोडल अधिकारी जिला खनिज अधिकारी दिनेश मिश्रा मोबाइल नंबर 98261-90136 हैं।