May 5, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

राजस्व शिविर का आयोजन 28 नवम्बर को : विकासखण्ड बिल्हा तहसील बिलासपुर के अंतर्गत 28 नवम्बर 2021 को सुबह 11 बजे से राजस्व शिविर का आयोजन ग्राम नगोई तहसील बिलासपुर में किया जाएगा। राजस्व शिविर में राजस्व से संबंधित आवेदन पत्रों का शिविर स्थल पर ही निराकरण किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति सुसंगत अभिलेख के साथ उपस्थित होकर आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकता है।

महामाया कोसा बुनकर सहकारी समिति की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 28 नवम्बर तक : महामाया कोसा बुनकर सहकारी समिति मर्या. लखराम विकासखण्ड-बिल्हा, जिला-बिलासपुर के सदस्यता सूची का प्रथम प्रकाशन किया गया है। समिति के सदस्यता सूची के संबंध में दावा आपत्ति 28 नवम्बर 2021 तक संस्था कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। आपत्तियों का निराकरण एवं सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 नवम्बर 2021 को किया जाएगा।

समर्थन मूल्य पर मक्का विक्रय हेतु पंजीयन अनिवार्य : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में शासन द्वारा धान के साथ-साथ जिले में समर्थन मूल्य पर औसत अच्छे किस्म के मक्का की खरीदी नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा समितियों के माध्यम से की जाएगी। धान की तरह समर्थन मूल्य पर मक्का का विक्रय करने हेतु किसानों को पंजीयन करना अनिवार्य है।
खाद्य नियंत्रक बिलासपुर ने बताया कि धान के साथ ही सरकारी खरीदी केंद्रों में मक्का उपार्जन भी 1 दिसम्बर 2021 से प्रारंभ होगी। मक्का का उपार्जन प्रत्येक सप्ताह के सोमवार से शुक्रवार तक (शासकीय अवकाश को छोड़कर) किया जाएगा। धान खरीदी हेतु प्रत्येक धान उपार्जन केंद्रों, समितियों एवं मंडियों में राज्य शासन से धान कामन एवं धान ग्रेड ए हेतु प्राप्त दरों को फ्लैक्स एवं बैनरों के माध्यम से लगाया जाता है, जिसमें मक्का उपार्जन हेतु दरों का उल्लेख किया जाएगा। खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में शासन द्वारा मक्का उपार्जन हेतु समर्थन मूल्य पर 1870 प्रति क्विंटल है। मक्का खरीदी के लिए 10 क्विंटल प्रति एकड़ के मापदण्ड को ही इस बार भी मान्य किया जाएगा। पंजीयन के लिए निर्धारित फार्म समितियों में उपलब्ध है। साथ ही मक्का विक्रय करने के लिए किसान संबंधित समितियों से आवेदन प्राप्त कर सकते है। समिति स्तर पर ही बारदानें की व्यवस्था मार्कफेड के द्वारा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रशिक्षण से खेल में आगे बढ़ेगा छत्तीसगढ़ : उमेश पटेल
Next post मोदी सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना एवं फंड आवंटन में भेदभाव कर रही है
error: Content is protected !!