11 माह से फरार 420 का आरोपी कोरबा से गिरफ्तार

File Photo

बिलासपुर. 11 माह से फरार 420 का आरोपी गिरफ्तार खुद को बालको प्लांट में इंजीनियर होना बताकर बालको प्लांट में नॉकरी लगाने का झांसा देकर 2 लोगो से 90 हजार रुपये की ठगी। बालको प्लांट के अधिकारियों से अच्छी पहचान होना बताकर किया था ठगी fir के बाद से लगातार था फरार ,कोरबा में 3बार दबिश देने के बाद हुआ गिरफ्तार प्रार्थी दीपेश अग्रवाल पिता बाल गोविंद अग्रवाल उम्र 28 साल प्राचीन यज्ञ नगर थाना सिविल लाइन बिलासपुर का थाना उपस्थित आकर एक लिखित शिकायत दर्ज कराया कि की मैं और अनिल गुप्ता दोनों चौक से इंजीनियरिंग कॉलेज में साथ ही साथ पढ़ते थे दोनों में आपकी मित्रता थी।पढ़ाई पूरी करने के बाद अनिल अपना घर चला गया। जनवरी 2019 में मोबाइल व्हाट्सएप में हम दोनों की बात हुई ,तब अनिल गुप्ता अपने आप को बालको प्लांट में इंजीनियर के पद पर होना तथा बालको के अधिकारियों से अच्छा पहचान होना बताया ।और पहुंच के दम पर अच्छे पद पर नॉकरी लगा देना बताया, तब उसके बातों पर विश्वास करके 45 हजार रुपये उसके खाता में डाला था, बीच बीच में अनिल गुप्ता से पूछता था कि मेरी नॉकरी का क्या हुआ तब अनिल गुप्ता बोलता था कि प्रोसेस में है, जल्दी हो जाएगा बोलता रहा बोलता रहा और उसके बाद मोबाइल बंद कर दिया अनिल गुप्ता को जो रकम दिया हूं उसमें एसबीआई श्रीकांत वर्मा बैंक से ट्रांसफर किया था ।अनिल गुप्ता मुझे नौकरी लगाने का झांसा देकर ₹45000 ले लिए ।जिसके रिपोर्ट पर धारा 420 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया,इसी प्रकार एक और पीड़ित यादराम जायसवाल को भी अपने विश्वास में लेकर बालको में नॉकरी लगाने के नाम पर 45 हजार ले लिया है ,जिसका  लगातार 11 माह तक गिरफ्तारी हेतु हर संभव प्रयास किया गया था। जो गिरफ्तारी से बचने के लिए  कहि फरार हो गया था ।कोरबा लगातार अलग अलग समय मे तीन बार दबिश देने पर अनिल गुप्ता को गिरफ्तार किया गया जिस ने बताया कि जितने पैसे दीपेश अग्रवाल एवं यादराम से लिया था सभी पैसे को खा पी लिया हूं एक भी पैसा मेरे पास नहीं है और मैं देने की भी स्थिति में नहीं हूं। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!