April 18, 2024

वंदे भारत एक्सप्रेस में  पत्थरबाजी करने वाला पकड़ाया 

बिलासपुर. दिनांक 10 मार्च’ 2023 को गाड़ी संख्या 20826 नागपुर- बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के अनुरक्षण में तैनात रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक द्वारा मोबाईल के माध्यम से  रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रभारी, रायपुर को सूचना दी गई कि  सरोना- रायपुर के मघ्य किसी बालक जो कि काले रंग का पेन्ट एवं काले रंग को टी शर्ट पहना है जिसमें सामने कुछ लिखा हुआ है, द्वारा गाडी संख्या 20826 नागपुर- बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की गई है, जो कि कोच संख्या सी-13 में आकर लगा है ।
सूचना के आधार पर  रेलवे सुरक्षा बल रायपुर के पोस्ट प्रभारी द्वारा त्वरित कार्रवाही करते हुए अपने स्टाफ के साथ बताए गए क्षेत्र में  पहुंचे । घटनास्थल के आस-पास क्रिकेट खेल रहे बच्चों से घटना के सम्बंध में जानकारी ली गई । सूचना, हुलिया, एवं पहनावा के आधार पर  राजीव नगर घटनास्थल के पास ही एक अपचारी को रोका गया, जिससे पूछताछ करने पर स्वैच्छा से उपरोक्त गाडी में मस्ती में कांच तोडने के लिये पत्थर मारना स्वीकार किया ।
अपचारी बालक द्वारा अपना गलती कबूल करने पर अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर उसके माता- पिता के साथ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, रायपुर लाया गया। अपचारी बालक के कथनानुसार उनका बयान उसके माता-पिता के समक्ष दर्ज किया गया तथा अपचारी बालक के विरुद्ध रेलवे अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया ।
रेल प्रशासन के द्वारा रेलवे लाईन के किनारे निवासरत लोगो को लगातार समझाईस देकर काउंसलिंग किया जा रहा है । दक्षिण पूर्व मध्य रेल प्रशासन प्रबुद्ध नागरिको एवं आमजनों से भी अपील है कि ट्रेनों में पत्थरबाजी की घटना से उसमें सवार अनजान यात्रियों को गंभीर चोट लग सकती है अतः इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम हेतु अपने आसपास के बस्तीवालों को समझाईस देकर जागरूक कर रेल प्रशासन का सहयोग करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post छत्तीसगढ़ वनकर्मचारी संघ उग्र आंदोलन करेगा
Next post एआईसीसी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा का दौरा कार्यक्रम
error: Content is protected !!