सिगनल व दूरसंचार विभाग द्वारा रेलवे के 48 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया
बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के सिगनल एवं दूरसंचार विभाग द्वारा 67 वाँ रेल सप्ताह समारोह का आयोजन आज किया गया। इस समारोह में सिगनल एवं दूरसंचार विभाग वर्ष 2021-22 में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 48 कर्मचारियों को प्रधान मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एस.के. सोलंकी द्वारा पुरस्कृत किया गया । पुरस्कार वितरण समारोह में प्रधान मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एस.के. सोलंकी, मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर(प्रोजेक्ट- I & II), मुख्य सिगनल ए वं दूरसंचार इंजीनियर (निर्माण) एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे । रेल सप्ताह समारोह को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एस.के. सोलंकी के द्वारा सभी कर्मचारियों को उनके कुशल कार्य एवं कर्तव्य निष्ठा के लिए बधाई दी गई, साथ ही उन्हें अपने स्वास्थ्य, परिवार एवं बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया ।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एस. के. सोलंकी के कर कमलों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया गया । उन्होंने अपने उद्बबोधन में कहा कि कर्मचारियों को सिगनल गियरों का अनुरक्षण सिस्टम एवं स्वयं की संरक्षा को सर्वोपरि रखे एवं रेलवे सिगनलिंग क्षेत्र में हो रहे लगातार नई से नई तकनीकी प्रणाली व उपकरण के अनुरूप स्वयं तक कार्य प्रणाली में गुणवत्ता का उन्नयन करें ।इस समारोह में आये तीनों मण्डलों के द्वारा प्रजेंटेशन के माध्यम से रेलवे संरक्षा एवं स्वयं की सुरक्षा पर अपने विचार व्यक्त किये गये ।
पुरस्कार ग्रहण करने वाले 48 कर्मचारियों में बिलासपुर मंडल के 15, रायपुर मंडल के 09, नागपुर मंडल के 10, परियोजना प्रोजेक्ट 07, निर्माण 03 एवं मुख्यालय के 04 कर्मचारी शामिल थे । इस कार्यक्रम का संचालन शिव रंजनी पोपली वर्मा, उप मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर (आरेख) किया तथा समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न करने में कर्मचारियों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त के.पी. साश्वत, उप मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर (दूरसंचार) ने किया । इस कार्यक्रम मे एस.के.भागवत, मुख्य कार्यालय अधीक्षक, जितेंद्र रजक, इंजीनियर/ सिंगनल, अर्जुन राऊत कार्यालय अधीक्षक, एल पी साहू कार्यालय सहायक एवं यशोधरा पटेल कार्यालय सहायक सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।