May 17, 2024

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं समूह की दीदीयां लगातार मतदान के लिए कर रही हैं लोगों को जागरूक

बिलासपुर. लोकसभा चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान के जरिए बिलासपुर का अभिमान बढ़ाने आज मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप के तहत दीवार लेखन, रैली, शपथ एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बिल्हा ब्लॉक के ग्राम तेलसरा में भैंसबोड़ कलस्टर द्वारा स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समूह की दीदियों ने दीवार लेखन के जरिए मतदाताओं को जागरूक किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी मतदान जागरूकता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। स्वीप कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं अपनी सक्रिय भूमिका दर्ज करा रही हैं।
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने आस पास के सभी वोटरो को मतदान के लिए जागरूक करते हुए स्वीप कार्यक्रम में बिहान की दीदियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, महिलाओं एवं ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में समूह के द्वारा दीदियों ने दीवार लेखन के जरिए सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, अपना भविष्य बनाना है तो वोट करने जाना है एवं शत प्रतिशत मतदान बिलासपुर का अभियान आदि स्लोगन के माध्यम से अपने आस-पास के लोगो को मतदान करने और अपने मताधिकार का उपयोग करने का संदेश दिया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने भी रंगोली बनाकर मतदान करने का शपथ लिया। रैली के माध्यम से भी मतदान जागरूकता का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में एडीशनल सीईओ जिला पंचायत, डीएमएम एवं बीपीएम भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मोबाइल एप्स के जरिए मतदाताओं तक पहुंच रही है निर्वाचन संबंधी हर जानकारी
Next post सिरगिट्टी पुलिस की अवैध कबाड पर की गयी कार्यवाही
error: Content is protected !!