
49 साल के आर माधवन पर आया 18 साल की फैन का दिल! कर डाला शादी के लिए प्रपोज

नई दिल्ली. जाने-माने फिल्म एक्टर आर माधवन बहुत जल्द बतौर निर्देशक पहली फिल्म ‘रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट’ दर्शकों के सामने लाने वाले हैं. वह फिल्म की शूटिंग पूरी करके मुंबई वापस लौट चुके हैं. लेकिन इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने की बात शेयर करते ही एक्टर को एक जबरदस्त सप्राइजिंग मूमेंट का सामना करना पड़ा. जब 49 साल के माधवन को उनकी एक टीनएजर फैन ने शादी का प्रपोजल दे मारा.
अब इस प्रपोजल जिसकी चर्चा बॉलीवुड से लेकर साउथ तक पूरी फिल्म इंडस्ट्री में हो रही है. क्योंकि फिल्मी सितारों को ऐसे प्रपोजल तो कई बार मिलते रहते हैं, लेकिन माधवन को इस उम्र में एक छोटी उम्र की फैन से प्रपोजल मिलना सभी के लिए हैरान कर गया है. क्योंकि उन्हें प्रपोज करने वाली लड़की महज 18 साल की है.
इस फैन ने सोशल मीडिया पर माधवन की पोस्ट पर लिखा है कि ‘क्या यह गलत है कि मैं 18 साल की हूं और आपसे शादी करना चाहती हूं.’ इस कमेंट के कुछ ही देर बाद एक्टर ने बड़े ही प्यार और अपनेपन के साथ इस फैन को जवाब दिया. उन्होंने लिखा, ‘हा हा, गॉड ब्लैस यू… तुम्हें कोई बहुत अच्छा इंसान मिलेगा’.
बता दें कि माधवन ने बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म ‘रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट’ को तय समय में पूरा कर लिया है. इस फिल्म की शूटिंग दुनिया के आधा दर्जन से ज्यादा देशों हुई है. फिल्म इसलिए भी चर्चा में है कि इसमें हिंदी और तमिल सिनेमा से लेकर हॉलीवुड तक के कई मशहूर एक्टर्स शामिल हैं.
यह फिल्म दुनिया में पहली बार तरल ईंधन से रॉकेट को अंतरिक्ष में भेजने की खोज करने वाले अंतरिक्ष वैज्ञानिक नंबी नारायणन की बायोपिक है. माधवन ने रॉकेट्री के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की भी मदद ली है.
More Stories
निर्माता दिलीप सोनकर के धारावाहिक “काशी विश्वनाथ” का मुहूर्त
मुंबई /अनिल बेदाग. कमलाश्री फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड, वाराणसी के बैनर तले बन रहे टीवी धारावाहिक "काशी विश्वनाथ" का मुहूर्त 21...
अमिका शैल अमेजोन की ‘बिल्डर्स’ वेब सीरीज में दर्शकों को मोहित करेंगी
मुंबई /अनिल बेदाग. अभिनेत्री अमिका शैल एक बार फिर अपनी नई हास्यपूर्ण भूमिका में दर्शकों को मोहित करने के लिए...
रानी मुखर्जी ने किया “सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस फॉर मदर एंड चाइल्डकेअर” का उद्घाटन
मुंबई/अनिल बेदाग. मातृत्व का उन्नत अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, मुंबई का अग्रणी निजी अस्पताल,...
23 तक भारत का मसाला निर्यात 10 बिलियन तक पहुंचने की उम्मीद
मुंबई/अनिल बेदाग नवी मुंबई : भारत का मसालों का निर्यात 4 बिलियन है और 2030 तक 10 बिलियन तक पहुंचने...
अभिनेत्री और गायिका लिजा मलिक ने 11वां गणपति उत्सव मनाया
मुंबई /अनिल बेदाग. गणेश चतुर्थी जिसे विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है, भगवान गणेश के जन्म की...
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ी ब्राम्हण विकास परिषद के कार्यक्रम में हुए शामिल
छत्तीसगढ़ी ब्राम्हण बहुउद्देश्य परिसर का किया शिलान्यास* बिलासपुर अंग्रेजी माध्यम के आत्मानंद कॉलेज भवन के उन्नयन कार्य का किया लोकार्पण...
Average Rating